पहलवानों के आरोपों पर बृजभूषण का बयान, गलत पाया गया तो मेरी गिरफ्तारी होगी
नई दिल्ली: डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ बीते कई दिनों से पहलवानों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. यह एक माह से अधिक समय से जारी है. गौरतलब है कि मंगलवार को पहलवानों का काफिला हरिद्वार में अपने मेडल बहाने के लिए पहुंचे थे. मगर किसान नेता नरेश टिकैट ने उन्हें ऐसा करने रोक दिया. बाद में पहलवानों ने दिल्ली के इंडिया गेट पर अनशन करने का निर्णय लिया. इस बीच पहलवानों के इस कदम को लेकर बृजभूषण शरण सिंह का बड़ा बयान सामने आया है.
पहलवानों के इस कदम को लेकर भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह ने अपने बयान में कहा कि ‘उनका कार्यकाल पूरा हो गया है और अगर वे गलत पाए गए तो उनकी गिरफ्तारी होगी.’
इस दौरान दिल्ली पुलिस की ओर से अनशन पर पांबदी लगाई गई है. पुलिस की ओर से बयान जारी कर कहा गया है कि इंडिया गेट कोई प्रोटेस्ट साइट नहीं है. यहां पर पहलवानों को किसी भी तरह का कोई प्रदर्शन या अनशन नहीं करने देंगे. पुलिस का कहना है कि अगर वे किसी और जगह पर प्रदर्शन करना दिल्ली पुलिस के डिप्टी कमिश्नर सुमन नलवा ने कहा कि अगर वे किसी अन्य जगहों पर प्रोटेस्ट करना चाहते हैं तो उन्हें इलके लिए परमिशन लेनी होगी.