पाकिस्तान से गुजरा कोई भी प्लेन तो… ! शहबाज सरकार ने भारत को दे डाली बड़ी वॉर्निंग

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार (22 अप्रैल 2025) को हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है. भारत ने 1960 के सिंधु जल संधि को खत्म करने समेत कई ऐसे कदम उठाए हैं, जिसका असर पाकिस्तान के पूरे नागरीक पर पड़ा है. सूत्रों के मुताबिक इस बीच पाकिस्तान ने एयर स्पेस को लेकर बड़ा फैसला लिया है.
पाकिस्तान ने बंद अपना एयर स्पेस
पाकिस्तान ने भारत से आने-जाने वाली कमर्शियल फ्लाइट्स के लिए अपना एयर स्पेस बंद कर दिया है. पाकिस्तान की शहबाज सरकार के अनुसार अब भारतीय फ्लाइट्स को पाकिस्तानी एयर स्पेस में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. सिंधु जल संधि को निलंबित करने और राजनयिक संबंधों को कम करने के भारत के फैसले से पाकिस्तान परेशान है. पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने गुरुवार (24 अप्रैल 2025) को उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक भी बुलाई.
पाकिस्तान के डिप्टी पीएम इशाक डार ने बुधवार देर रात एक निजी टेलीविजन चैनल से बात करते हुए भारत के एक्शन को जल्दबाजी में लिया गया फैसला बताया था. पहलगाम हमले के बाद जेद्दा से तत्काल वापस लौटते हुए पीएम नरेंद्र मोदी का विमान पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से नहीं गुजरा और उसने दूसरा रास्ता चुना. इससे पहले मंगलवार (22 अप्रैल 2025) को जेद्दा जाते समय पीएम का विमान पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से होकर गुजरा था.
भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ लिए कड़े एक्शन
भारत ने पहलगाम आतंकवादी हमले के मद्देनजर बुधवार को पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए उसके साथ राजनयिक संबंधों में व्यापक कटौती, छह दशक से ज्यादा पुरानी सिंधु जल संधि स्थगित करने और अटारी चौकी को बंद किए जाने समेत कई फैसले किए. एक मई तक राजनयिक संबंधों में और कटौती के माध्यम से पाकिस्तानी और भारतीय उच्चायोगों में तैनात लोगों की कुल संख्या घटाकर 55 से 30 कर दी जाएगी.
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि सीसीएस ने संकल्प लिया कि हमले के अपराधियों को न्याय के कठघरे में लाया जाएगा और उनके प्रायोजकों को जवाबदेह ठहराया जाएगा. मिस्री ने कहा कि 1960 की सिंधु जल संधि तत्काल प्रभाव से स्थगित रहेगी, जब तक कि पाकिस्तान सीमापार आतंकवाद को अपना समर्थन विश्वसनीय रूप से बंद नहीं कर देता है.