IED साजिश फेल, आतंकियों का सफाया…कश्मीर में नापाक मंसूबे फेल होने से बौखलाया पाकिस्तान

IED साजिश फेल, आतंकियों का सफाया…कश्मीर में नापाक मंसूबे फेल होने से बौखलाया पाकिस्तान
जम्मू पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान कोरोना काल के इस वक्त में भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। कश्मीर घाटी में सीमा पार से आतंकवाद को बढ़ावा देते रहने के नापाक मंसूबों में लगातार कोशिशों के बावजूद मिल रही असफलता के बाद पाकिस्तान बौखला गया है। बीते दिनों में घाटी में IED साजिश को लगातार फेल किया गया। इसके साथ ही आतंकवादियों के सफाए का काम भी मिशन मोड में जारी है। कहीं सफलता ना मिलती देखकर पाकिस्तान लगातार संघर्षविराम का उल्लंघन कर रहा है।

सिलिंडर में IED, बम निरोधक दस्ता मौके पर

NBT

बांदीपोरा-श्रीनगर रोड पर सुरक्षाबलों को एक छोटे सिलिंडर में संदिग्ध IED (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) मिला। इलाके में सभी तरह के ट्रैफिक मूवमेंट को रोक दिया गया। बम निरोधक दस्ते के जरिए संदिग्ध IED को नष्ट किया जा रहा है।

सिलिंडर में फिट था टाइमर

NBT

भारतीय सेना के चिनार कॉर्प्स के मुताबिक एरिन नदी पर बने पुल के पास यह सिलिंडर रखा हुआ था। उसमें टाइमर भी लगा हुआ था। रोड ओपनिंग पार्टी (आरओपी) के जवानों को यह सिलिंडर मिला था।

लगातार मिल रहा विस्फोटकों का जखीरा, IED

NBT

जून के पहले हफ्ते में अनंतनाग से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ था। अनंतनाग के नानिल में एक आतंकी के घर छापा मारकर 24 किलोग्राम अवैध विस्फोटक बरामद किया गया था। इसके दो दिन बाद ही मेन हाइवे के किनारे पहाड़ी पर सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के इरादे से रखे गए रॉकेट को निष्क्रिय कर दिया गया था।

सेना ने निष्क्रिय किया था मोर्टार

NBT

पिछले हफ्ते भारतीय सेना ने उरी सेक्टर में ऐसे ही एक मोर्टार शेल को निष्क्रिय कर दिया था। यह मोर्टार पाकिस्तान की तरफ से दागा गया था। इसके साथ ही बारामूला में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई थी। बारामूला-हंदवाड़ा हाइवे पर सड़क किनारे एक बागीचे में संदिग्ध विस्फोटक सामग्री मिली।

मिशन मोड में जारी है आतंकवादियों का सफाया

NBT

आतंक का गढ़ बन चुके दक्षिणी कश्मीर में आतंकवादियों के सफाए का काम बड़े पैमाने पर जारी है। शोपियां, अनंतनाग, कुलगाम में पिछले दिनों बड़ी संख्या में आतंकवादियों को ढेर किया गया। शनिवार को निपोरा में 2 आतंकी ढेर किए गए। जबकि शोपियां में टेरर ऑपरेशंस में सेना ने दो टॉप कमांडर्स समेत एक दर्जन से अधिक आतंकियों को मार गिराया।

पिछले महीने ढेर किए गए थे टॉप मोस्ट आतंकी

NBT

पिछले महीने कश्मीर के मोस्ट वॉन्टेड आतंकवादी और हिज्बुल मुजाहिदीन के टॉप कमांडर रियाज नायकू को पुलवामा जिले के बेगपोरा में सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में मार गिराया था। आतंकी रियाज नायकू A++ कैटिगरी का आतंकी था। इसके कुछ दिनों के बाद सुरक्षाबलों ने श्रीनगर के नवाकदल में हुए एनकाउंटर में जुनैद सेहरई को ढेर किया था, जो कि हिज्बुल मुजाहिदीन का टॉप कमांडर होने के साथ ही अलगाववादी संगठन हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के चेयरमैन मोहम्मद अशरफ सेहरई का बेटा भी था।

सीजफायर का उल्लंघन कर पाकिस्तान कर रहा है गोलीबारी

NBT

इसके साथ सीमापार से पाकिस्तान लगातार फायरिंग कर रहा है। पुंछ, राजौरी, उरी सेक्टरों में अग्रिम चौकियों तथा सीमा से लगे गांवों को निशाना बनाया जा रहा है। पाकिस्तान की सेना बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार दागकर संघर्षविराम का उल्लंघन कर रही है। एलओसी पर तनाव की स्थितियों को देखते हुए यहां पर हाई अलर्ट घोषित किया गया है।

बौखलाहट में की हिंदू सरपंच की हत्या

NBT

बौखलाहट में आतंकवादियों ने 8 जून को अनंतनाग जिले के लारकीपुरा इलाके के सरपंच अजय पंडिता की हत्या कर दी। पिता की मृत्यु के बाद बेटी शीन ने कहा था कि ना तो उनके पिता किसी से डरे, ना ही वह किसी से डरती हैं। अजय पंडिता की बेटी ने जोर देकर कहा है कि हम कश्मीर वापस जरूर जाएंगे। उन्होंने बताया कि सुरक्षा मांगने के बावजूद सरकार ने जिम्मेदारी नहीं निभाई।

Content retrieved from: https://navbharattimes.indiatimes.com/state/jammu-and-kashmir/srinagar/ied-attempts-failed-terrorists-killed-in-kashmir-pakistan-violating-ceasefire-in-deperation/articleshow/76353314.cms.


विडियों समाचार