shobhit University Gangoh
 

इस वर्ष भी ईदगाह में नहीं होगी ईदुल अजहा की नमाज

इस वर्ष भी ईदगाह में नहीं होगी ईदुल अजहा की नमाज
  • मौलाना सुफियान कासमी

देवबंद [24CN] : ईदगाह वक्फ कमेटी की बैठक में इस्लामी तालीम के दूसरे बड़े इदारे दारुल उलूम वक्फ के मोहतमिम मौलाना सुफियान कासमी को ईदगाह कमेटी का अध्यक्ष चुना गया। इसके साथ ही बैठक में विचार विमर्श करने के बाद कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस वर्ष भी ईदगाह में ईदुल अजहा की नमाज न कराए जाने का निर्णय लिया गया।

शनिवार को ईदगाह वक्फ कमेटी की बैठक का आयोजन आस्ताना-ए-कासमी में हुआ। इसमें कमेटी सचिव मौलवी अनस सिद्दीकी ने अध्यक्ष पद के लिए दारुल उलूम वक्फ के मोहतमिम मौलाना सुफियान कासमी के नाम का प्रस्ताव रखा। जिस पर कमेटी सदस्यों ने एक मत होकर मौलाना सुफियान के नाम पर मुहर लगाते हुए उन्हें अध्यक्ष चुन लिया। इसके साथ ही ईदगाह में चाहरदीवारी कराए जाने सहित अन्य निर्माण कार्यों का प्रस्ताव भी पास किया गया। बैठक में मौलाना सुफियान कासमी ने कहा कि कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष भी ईदुल अजहा की नमाज ईदगाह में अदा नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी लोगों से शासन प्रशासन की गाइडलाइन का पालन करने का आह्वान किया।

Jamia Tibbia