आईसीडीएस विभाग को मिली 35 मुख्य सेविका

आईसीडीएस विभाग को मिली 35 मुख्य सेविका

ईमानदारी, निष्ठा एवं सेवा भाव से करें कार्य – देवेन्द्र निम

सहारनपुर ।  मा० मुख्य मंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा लोक भवन लखनऊ में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग में मुख्य सेविका के पद पर चयनित 2425 महिला अभ्यर्थियो एवं महिला कल्याण विभाग में चयनित 15 फार्मासिस्ट को नियुक्ति पत्र वितरण किया गया। इस कार्यकम का लोकभवन से सीधा प्रसारण हुआ।

कलेक्ट्रेट सभागार में मा0 अतिथिगण द्वारा जनपद सहारनपुर की 35 महिला अभ्यर्थी मुख्य सेविका पद पर उ0प्र0 अधीनस्थ चयन सेवा आयोग से चयनित महिला अभ्यर्थियों को आई0सी0डी0एस0 विभाग के अन्तर्गत अपनी सेवाएं प्रदान करने हेतु नियुक्ति पत्र प्रदान किए गये।

विधायक रामपुर मनिहारान श्री देवेन्द्र निम द्वारा आई०सी०डी०एस० विभाग की ओर से नव-नियुक्त मुख्य सेविकाओं को ईमानदारी, निष्ठा एवं सेवा भाव से कार्य करने के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होने कहा कि कि सरकार द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी प्रक्रिया द्वारा भर्ती पूर्ण की जा रही है।

मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित राजेश महाजन ने कहा कि बाल विकास विभाग में नये एवं योग्य महिलाओं की नियुक्ति के उपरान्त विभाग की योजनाएं सही ढंग से क्रियान्वित होंगी।

कार्यक्रम में जिला कार्यकम अधिकारी श्री दुर्गेश प्रताप सिंह, सी0डी0पी0ओ रामपुर मनिहारान डॉ0 पंकज कुमार, सी0डी0पी0ओ शहर श्री रचित गोयल सहित अन्य समस्त विकास खण्डों से प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी, विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे।

Jamia Tibbia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *