Champions Trophy 2025 के लिए ICC ने खोला खजाना, विजेता टीम को मिलेगी बंपर प्राइज मनी

Champions Trophy 2025 के लिए ICC ने खोला खजाना, विजेता टीम को मिलेगी बंपर प्राइज मनी

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शुरू होने का इंतजार सभी क्रिकेट फैंस काफी बेसब्री कर रहे हैं, जिसकी शुरुआत 19 फरवरी से होगी। आईसीसी का ये अहम टूर्नामेंट पिछली बार साल 2017 में खेला गया था, जिसके अब इसे कराया जा रहा और पहली बार पाकिस्तान को इसकी मेजबानी मिली है। इसी बीच आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए प्राइज मनी का भी ऐलान कर दिया है, जिसमें पिछली बार के मुकाबले काफी ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिली है। आईसीसी की तरफ से जारी किए गए बयान में उन्होंने जानकारी दी है कि साल 2017 में हुई चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले इस बार प्राइज मनी में 53 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है।

विजेता टीम को मिलेंगे लगभग 19.50 करोड़ रुपए

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए आईसीसी की तरफ से की गई प्राइज मनी के ऐलान को लेकर देखा जाए तो उसमें टूर्नामेंट की विजेता बनने वाली टीम को लगभग 19.50 करोड़ रुपए मिलेंगे। आईसीसी की तरफ से पूरे टूर्नामेंट के लिए 6.9 मिलियन यूएस डॉलर यानी करीब 60 करोड़ रुपए प्राइज मनी के लिए निर्धारित किए गए हैं। फाइनल मुकाबले में उपविजेता रहने वाली टीम के खाते में भी बड़ी प्राइज मनी आएगी जिसमें उनको लगभग 10 करोड़ रुपए मिलेंगे। इसके अलावा सेमीफाइनल से बाहर होने वाली टीमों को भी तकरीबन 5-5 करोड़ रुपए की प्राइज मनी दी जाएगी।

ग्रुप स्टेज में मुकाबला जीतने पर मिलेंगे करीब 30 लाख रुपए

इस बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लेने वाली 8 टीमों को 4-4 के 2 अलग-अलग ग्रुप में जगह दी गई है, जिसमें सभी को कम से कम तीन मुकाबले खेलने का मौका मिलेगा। ग्रुप स्टेज में मैच जीतने पर हर टीम को करीब 30 लाख रुपए की प्राइज मनी मिलेगी। इसके अलावा 5वें और छठे स्थान पर खत्म करने वाली टीम करीब 3 करोड़ रुपए प्राइज मनी हासिल करेगी तो वहीं 7वें और 8वें स्थान पर रहने वाली टीम को करीब 1.21 करोड़ रुपए मिलेंगे। इस तरह से सभी टीमों को कम से कम एक करोड़ रुपए जरूर मिलेंगे।

टीम प्राइज मनी
चैंपियंस ट्रॉफी विजेता टीम 19.45 करोड़ रुपए
चैंपियंस ट्रॉफी उपविजेता टीम 9.73 करोड़ रुपए
सेमीफाइनल से बाहर होने वाली टीम 4.86 करोड़ रुपए
पांचवें और छठे स्थान पर रहने वाली टीम 3.04 करोड़ रुपए
7वें और 8वें नंबर पर रहने वाली टीम 1.21 करोड़ रुपए
ग्रुप स्टेज में हर जीत पर 29.5 लाख रुपए
टूर्नामेंट में हिस्सा लेने पर 1.08 करोड़ रुपए (प्रत्येक टीम को)

विडियों समाचार