ICC को आखिरकार उठाना पड़ा बड़ा कदम, टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करने वाले देश को किया सस्पेंड

ICC को आखिरकार उठाना पड़ा बड़ा कदम, टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करने वाले देश को किया सस्पेंड

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने 23 सितंबर की देर रात को एक बड़ा फैसला लेते हुए साल 2024 के टी20 वर्ल्ड कप की संयुक्त मेजबानी का हिस्सा अमेरिका क्रिकेट बोर्ड को सस्पेंड करने का फैसला सुनाया है। आईसीसी की मंगलवार को हुई वर्चुअल बोर्ड मीटिंग में ये फैसला लिया गया। पिछले काफी समय से आईसीसी लगातार अमेरिका क्रिकेट बोर्ड को अपने ढांचे में बदलाव का मौका दे रहा था, लेकिन उसमें कुछ भी सुधार को ना देखते हुए आईसीसी ने अब उन्हें सस्पेंड कर दिया है। वहीं अपने इस फैसले के साथ आईसीसी ने ये भी साफ कर दिया है कि यूएसए क्रिकेट टीम को साल 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप और साल 2028 के लॉस एंजिल्स ओलंपिक में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा या नहीं।

आईसीसी ने अमेरिका क्रिकेट बोर्ड को दिया था तीन महीने का समय

साल 2024 के टी20 वर्ल्ड कप के खत्म होने के बाद ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार आईसीसी के पास अमेरिका क्रिकेट बोर्ड से जुड़ी कई शिकायतें आई थी, जिसके बाद इस साल सिंगापुर में हुई सालाना बैठक में आईसीसी ने यूएसए क्रिकेट को सभी चीजें सही करने के लिए तीन महीने का समय दिया था, लेकिन इस मामले में आईसीसी को निराश होना पड़ा। आईसीसी ने यूएसए क्रिकेट बोर्ड और उसके चेयरमैन वेणु पिसिके को चेतावनी भी दी थी। यूएसए ओलंपिक और पैरालंपिक समिति ने भी आईसीसी के इस फैसले का समर्थन किया है। आईसीसी ने सुधारों की निगरानी और नई संरचना तैयार करने के लिए एक समिति को गठित करेगा। आईसीसी ने कहा कि सदस्यता सस्पेंड करना दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन खेल के दीर्घकालिक हितों की रक्षा के लिए यह आवश्यक कदम है।

यूएसए क्रिकेट टीम को मिलेगा टी20 वर्ल्ड कप और ओलंपिक में खेलने का मौका

आईसीसी ने अपने इस फैसले के साथ ये भी साफ कर दिया है कि यूएसए क्रिकेट टीम को साल 2026 में होने वाले भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खेलने का मौका मिलेगा। अमेरिकी क्रिकेट टीम ने साल 2024 के टी20 वर्ल्ड कप में सुपर-8 तक का सफर तय किया था। वहीं साल 2028 में अमेरिका के लॉस एंजिल्स में होने वाले ओलंपिक खेलों में क्रिकेट के इवेंट में भी मेजबान देश होने के नाते यूएसए क्रिकेट टीम को हिस्सा लेने का मौका मिलेगा।