खनन के प्रकरण से मैं केवल था मध्यस्थ: संतरपाल

खनन के प्रकरण से मैं केवल था मध्यस्थ: संतरपाल
  • सहारनपुर में पत्रकारों से वार्ता करते जेवी जैन कालेज छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष चौ. संतरपाल।

सहारनपुर [24CN] । जेवी जैन डिग्री कालेज छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष चौ. संतरपाल ने कहा कि वह पुण्य गर्ग, योगेश कुच्छल और गुडग़ांव के कारोबारी के बीच गबन के विवाद से उनका कोई लेनादेना नहीं है। उन्होंने कहा कि पुण्य गर्ग द्वारा उनका नाम मध्यस्थता में लिया गया है जो बेबुनियाद है। जेवी जैन डिग्री कालेज छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष चौ. संतरपाल आज यहां जीपीओ रोड स्थित एक होटल में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि मामला राजकपूर यादव, योगेश कुच्छल और पुण्य गर्ग के बीच खनन पट्टे दिलाने के नाम पर दो करोड़ रूपए हड़पने को लेकर था। मैं दोनों पक्षों के बीच विवाद को सुलझाने के लिए पंचायती थी। शुरू में पुण्य गर्ग, योगेश कुच्छल और राजकपूर यादव ने नहीं बताया था कि पुण्य गर्ग नगर विधायक संजय गर्ग का बेटा है। उन्होंने दावा किया कि सारे मामले में पुण्य गर्ग के योगेश कुच्छल के साथ मिलकर खनन के नाम पर पैसा हड़पने के सबूत हैं तथा नगर विधायक संजय गर्ग व पुण्य गर्ग का यह कहना कि खनन से कोई लेनादेना नहीं है, यह गलत है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुण्य गर्ग खनन पट्टे का संचालन करता था। कई बार मजदूरों व मुंशियों का वेतन न देने की शिकायत भी उनके पास आई थी। उन्होंने कहा कि नगर विधायक संजय गर्ग सच को स्वीकार कर अपने बेटे को सलाह दें कि वह फर्जी आदमियों से दूरी बनाए रखें तथा खनन के नाम पर कारोबारियों से अवैध वसूली न करें।

यह भी पढे >>सिद्धू के करीबी पंजाब कांग्रेस MLA परगट सिंह का अमरिंदर पर निशाना, 2022 के (24city.news)

Jamia Tibbia