‘मैं भी तीन दिन पहले कश्मीर में था…’, पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर इमरान मसूद का रिएक्शन

‘मैं भी तीन दिन पहले कश्मीर में था…’, पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर इमरान मसूद का रिएक्शन
सहारनपुर। कांग्रेस सांसद इमरान मसूद तीन दिन पहले कश्मीर में ही थे। पहलगाम में हुई आतंकी घटना पर कांग्रेस के सांसद इमरान मसूद ने गहरा दुख जाहिर करते हुए कहा कि घटना बहुत दुखद है। मैं भी तीन दिन पहले कश्मीर में ही था। मुझे देखकर बड़ी खुशी हो रही थी कि बहुत टूरिस्ट वहां पर थे।कभी सोच भी नहीं सकते थे कि हम रात को साढ़े बारह बजे तक कश्मीर में टहल भी पाएंगे। हम रात साढ़े बारह बजे तक टहल रहे थे। उन्होंने कहा कि अब इस घटना ने मन को झकझोरकर रख दिया है। सरकार को सख्ती के साथ आतंकवाद को कुचलना चाहिए।

तीन दिन पहले स्थिति बिल्कुल नॉर्मल थी: इमरान

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर चौतरफा गम और गुस्सा है। हर कोई आतंकियों को उनके अंजाम तक पहुंचाने की मांग कर रहा है। कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि तीन दिन पहले जब मैं कश्मीर में था तो स्थिति बिल्कुल नार्मल लग रही थी। सोचा भी नहीं थ कि ऐसा हो जाएगा।

जिस तरह कायराना ढंग से लोगों को मारा गया है। वह निंदनीय है। उन्होंने कहा कि सरकार को इस बाबत कोई रियायत नहीं बरतनी चाहिए। ऐसे लोगों को ढूंढ-ढूंढकर सख्ती के साथ कुचला जाना चाहिए था। अमेरीकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के भारत दौरे के दाैरान हुई घटना को लेकर उन्होंने कहा कि टाइम चाहे जो भी हो, लेकिन घटना बहुत है।

‘सरकार सख्ती के साथ एक्शन लें’

हमारा इस ओर स्टैंड एकदम क्लीयर है कि आतंकवाद के साथ किसी तरह का कोई समझौता नहीं होना चाहिए। सरकार सख्ती के साथ एक्शन लें। मेरे पास शब्द नहीं है कि किन शब्दों में अपना दुख बयान नहीं कर सकता। इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित उस महिला की वीडियो, जिसमें वह रोते हुए कहती है कि आतंकी नाम पूछ-पूछकर गोली मार रहे थे और कह रहे थे कि जाकर मोदी को बता देना, का हवाला देते हुए जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि निशब्द हूं…! कोई शब्द नहीं हैं, इस दुख को व्यक्त करने के लिए।


विडियों समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *