‘मैं भी तीन दिन पहले कश्मीर में था…’, पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर इमरान मसूद का रिएक्शन

सहारनपुर। कांग्रेस सांसद इमरान मसूद तीन दिन पहले कश्मीर में ही थे। पहलगाम में हुई आतंकी घटना पर कांग्रेस के सांसद इमरान मसूद ने गहरा दुख जाहिर करते हुए कहा कि घटना बहुत दुखद है। मैं भी तीन दिन पहले कश्मीर में ही था। मुझे देखकर बड़ी खुशी हो रही थी कि बहुत टूरिस्ट वहां पर थे।कभी सोच भी नहीं सकते थे कि हम रात को साढ़े बारह बजे तक कश्मीर में टहल भी पाएंगे। हम रात साढ़े बारह बजे तक टहल रहे थे। उन्होंने कहा कि अब इस घटना ने मन को झकझोरकर रख दिया है। सरकार को सख्ती के साथ आतंकवाद को कुचलना चाहिए।
तीन दिन पहले स्थिति बिल्कुल नॉर्मल थी: इमरान
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर चौतरफा गम और गुस्सा है। हर कोई आतंकियों को उनके अंजाम तक पहुंचाने की मांग कर रहा है। कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि तीन दिन पहले जब मैं कश्मीर में था तो स्थिति बिल्कुल नार्मल लग रही थी। सोचा भी नहीं थ कि ऐसा हो जाएगा।