मेरा मन था कि राजीव प्रताप रूडी जीतें.. इसलिए.. संजीव बालियान से किस दुश्मनी का बदला ले रहे संगीत सोम?

मेरठ. कांस्टीट्यूशनल क्लब ऑफ़ इंडिया के चुनावी परिणाम के बाद बीजेपी के दो दिग्गज नेता संगीत सोम और डॉक्टर संजीव बालियान के बीच एक बार फिर ज़ुबानी तीर चलने लगे हैं. बीजेपी नेता संगीत सोम ने इस क्लब के चुनाव को लेकर एक बार फिर मुज़फ्फरनगर के पूर्व सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि उनका मन था कि ये चुनाव सांसद राजीव प्रताप रूडी जीतें. इसके लिए उन्होंने देश के 100 सांसदों और पूर्व सांसदों से बात की थी.
संगीत सोम यहीं पर नहीं रुके, उन्होंने कहा कि संजीव बालियान ने मुझसे मदद नहीं मांगी थी, इसलिए वो ये चुनाव हार गए. संगीत ने कहा कि बालियान अपना काम कर रहे हैं, मैं अपना काम कर रहा हूं. जो अच्छा काम करता है, वो जीतता है. संगीत ने आगे कहा कि बालियान और मेरी कौन सी भैंस बंट रही है. मेरा मन था कि राजीव प्रताप रूडी जीतें. बीजेपी नेता संगीत सोम ने न्यूज़ 18 से ख़ास बातचीत में कहा कि राजीव प्रताप रूडी ने बहुत काम किया है. वो भी बीजेपी के सांसद हैं. इसलिए उन्होंने राजीव प्रताप रूडी के लिए 100 सांसदों और पूर्व सांसदों से बात की थी. सोम ने कहा कि वो किसी के लिए कोई अनर्गल बात नहीं करते.
अखिलेश यादव को बताया आखिरी मुग़ल शासक
वहीं सपा मुखिया अखिलेश यादव और एलओपी राहुल गांधी पर भी संगीत सोम अपने ही अंदाज़ में बरसे. उन्होंने कहा कि अखिलेश और राहुल दोनों गोल्डन स्पून वाले हैं. अखिलेश पर शाब्दिक प्रहार करते हुए सोम ने कहा कि वो आतंकवादियों की मदद करते रहते हैं. आतंकियों को जेल से छोड़ने का फरमान अखिलेश ने जारी किया था. बाद में हाईकोर्ट ने इस मामले में संज्ञान लिया था. एक वर्ग विशेष को ख़ुश करने के लिए ये लोग राजनीति करते हैं. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव मुगल शासन के आखिरी शासक थे. अखिलेश हिंदू कहलाने लायक नहीं हैं. सोम ने पीडीए का फुल फॉर्म अपने ही अंदाज़ में बताते हुए कहा कि ये पाकिस्तान डेवलपमेंट अथॉरिटी है. सोम ने कहा कि कई जिले मिनी पाकिस्तान नहीं, फुल पाकिस्तान बन चुके हैं. वेस्ट यूपी के कई जिले पाकिस्तान बन चुके हैं. लगातार यहां मुस्लिम आबादी बढ़ती जा रही है.
राहुल गांधी को बताया कार्टून
एलओपी राहुल गांधी पर भी सोम ने शाब्दिक प्रहार किया. उन्होंने कहा कि उन्हें पता ही नहीं क्या बोलना है और क्या नहीं बोलना है. राहुल गांधी कार्टून के तरीके से बात करते हैं. राहुल गांधी की वजह से ही कांग्रेस खत्म हो गई है. शाहजहांपुर के जलालपुर का नाम बदले जाने को लेकर सोम ने कहा कि इतिहास को सुधारा जा रहा है. उन्होंने दावा किया कि वो अगला चुनाव एक लाख वोट से सरधना से जीतेंगे. 2027 में भाजपा प्रचंड बहुमत से यूपी में सरकार बनाएगी.
