
बीवी की कसम खाकर कहो… यूपी विधानसभा में सपा विधायक और मंत्री के बीच तीखी नोकझोंक

Lucknow: उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में मंगलवार को जल जीवन मिशन को लेकर समाजवादी पार्टी के विधायक फहीम इरफान और सिंचाई मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के बीच बहस छिड़ गई।
फहीम इरफान ने आरोप लगाया कि उनके गांव में अब तक पानी नहीं पहुंचा है। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत प्रेशर इतना कम है कि आधे घंटे में मुश्किल से एक बाल्टी पानी भरता है। साथ ही, हैंडपंप की व्यवस्था बंद कर दी गई है, टंकियां गिर रही हैं और पाइपलाइन से पानी के साथ बीमारियां भी फैल रही हैं। आरोप था कि ठेकेदारों ने मनमाने तरीके से काम किया है।
जवाब में स्वतंत्र देव सिंह ने कहा—
“अपनी बीवी की कसम खाकर कहो कि तुम्हारे गांव में पानी नहीं पहुंचा है। अगर नहीं पहुंचा है तो मैं आज ही इस्तीफा दे दूंगा।”
इस पर इरफान ने पलटवार किया कि मंत्री बीवी की कसम की बात न करें, बल्कि एक जिले की जांच करा लें। उन्होंने चुनौती दी—
“अगर मेरी बात गलत निकली, तो मैं इस्तीफा दे दूंगा।”
इसी सत्र में फतेहपुर जिले के एक मकबरे को लेकर भी मामला उठा। नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने आरोप लगाया कि दक्षिणपंथी संगठनों के लोग मकबरे में घुसकर हंगामा कर रहे हैं और इसे मंदिर स्थल बता रहे हैं। इस पर संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि सरकार का इस घटना से कोई संबंध नहीं है और कानून अपना काम करेगा। पुलिस ने 10 नामजद और 150 अज्ञात लोगों पर सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान व शांति भंग करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है।
