‘इनको मेरा हौआ है, सिर्फ मैं ही दिखता हूं’, संसद में जब अमित शाह ने दिग्विजय सिंह की लगा दी क्लास

नई दिल्ली। वक्फ बिल (Waqf Bill) को लेकर राज्य सभा में गुरुवार देर रात तक चर्चा चली। 12 घंटे लंबी चली इस चर्चा में सरकार और विपक्षी सांसदों ने अपनी-अपनी बात रखी। कई बार सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जुबानी जंग चली।इसी बीच कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बीच जमकर तकरार हुई। इस बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
अमित शाह और दिग्विजय सिंह के बीच हुई जोरदार बहस
दिग्विजय जब सुधांशु त्रिवेदी की बात पर आपत्ति जता रहे थे, तब अमित शाह ने स्थिति को संभालने के लिए सदन को जवाब दे रहे थे। इसी बीच दिग्विजय सिंह ने गुजरात दंगों का मामला उठा दिया। कांग्रेस सांसद की इस बात को सुनने के बाद अमित शाह ने जो कुछ कहा, उसकी खूब चर्चा हो रही है।
दिग्विजय सिंह ने अमित शाह की ओर इशारा करते हुए कहा कि गुजरात दंगों में आपकी भूमिका क्या थी।इसके बाद अमित शाह ने कहा,इनको मेरा हौआ है, सिर्फ मैं ही दिखाई देता हूं। दिग्विजय सिंह जी सुनिए, दंगे शांत होने के 18 महीने के बाद में गृह मंत्री बना, जब दंगा हुआ था तो मैं गृह मंत्री नहीं था। यह सच है कि गुजरात दंगों के समय अमित शाह गुजरात की गृह मंत्री नहीं थे।
दोनों सदनों से बिल पास
बता दें कि राज्यसभा में बिल के पक्ष में 128 वोट पड़े। वहीं, लोकसभा में बिल के समर्थन में 288 वोट पड़े। गौरतलब है कि एनडीए गठबंधन के सभी घटक दलों ने बिल पर सहमति जाहिर की।