‘मैं एक ही ठाकुर को जानता हूं…’, ठाकुर विवाद में कूद पड़े तेज प्रताप; इस धर्म को बताया सबसे महान
- राजद सुप्रीमो के बड़े बेटे और नीतीश-तेजस्वी सरकार में मंत्री तेजप्रताप यादव भी गुरुवार को ठाकुर विवाद पर कूद पड़े हैं। तेज प्रताप ने कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी आरएसएस की उपज है आरएसएस की उपज नाथूराम गोडसे से हुई थी। तेज प्रताप यादव ने कहा कि नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की हत्या की थी ये हत्यारों की पार्टी है।
पटना: राजद सुप्रीमो के बड़े बेटे और नीतीश-तेजस्वी सरकार में पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव भी गुरुवार को ठाकुर विवाद में कूद पड़े हैं। तेज प्रताप यादव ने कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी आरएसएस की उपज है, आरएसएस की उपज नाथूराम गोडसे से हुई थी और मेरी बात करो तो मैं सिर्फ एक ही ठाकुर को जानता हूं।
पटना में गुरुवार को पत्रकारों ने जब तेज प्रताप यादव से पूछा, ”कहा जा रहा है कि लालू यादव के इशारे पर ठाकुरों को अपमानित करवाया जा रहा है, इस पर आपका क्या कहना है? तेज प्रताप ने जवाब में कहा कि जाकर नरेंद्र मोदी से पूछ लीजिए, कौन किसको क्या कहता है। लालू यादव के इशारे पर ये बस चीजें नहीं होती हैं।”
तेज प्रताप यादव ने अपने जवाब में भाजपा को घेरते हुए कहा कि जरा, पता कीजिए कि भाजपाई क्या करते हैं और क्या नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि सबसे पहले तो भाजपा राष्ट्रीय स्वयं सेवक (RSS) की उपज है और आरएसएस की उपज नाथूराम गोडसे से हुई थी। नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की हत्या की थी, भाजपा हत्यारों की पार्टी है।
‘मैं उस ठाकुर का भक्त हूं’
उन्होंने कहा, ”मैं ये खुलेआम बोलता हूं और किसी से डरता नहीं हूं। मैं सिर्फ एक ही ठाकुर को जानता हूं, मैं उस भगवान का भक्त हूं। इसके अलावा सब इंसान हैं। वह है इंसानियत का अपना धर्म, यह धर्म सबसे बड़ा होता है और सबसे महान भी। ठाकुर और ब्राह्मण के बीच सब इंसान ही हैं और हम सिर्फ इंसानियत देखते हैं।”
तेज प्रताप यादव ने कहा, ”मुझे लगता है कि सबको इंसानियत देखनी चाहिए। कौन क्या जाति है, उससे हमको कोई मतलब नहीं है। इसलिए इंसानियत होनी चाहिए सबसे पहले हम यह जानते हैं।”
जब उनसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लालू यादव की मुलाकात को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि नीतीश और लालू की मुलाकात पहले भी होती थी।