‘मैंने किसी को धोखा नहीं दिया, उन्होंने दिल्ली को गच्चा दिया है’, सीएम योगी के बयान पर अखि‍लेश का पलटवार

‘मैंने किसी को धोखा नहीं दिया, उन्होंने दिल्ली को गच्चा दिया है’, सीएम योगी के बयान पर अखि‍लेश का पलटवार

लखनऊ। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष न बनाए जाने पर शिवपाल सिंह यादव को नजरअंदाज करने और गच्चा देने के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी पलटवार किया। दिल्ली में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए अखिलेश ने कहा, ”मैंने किसी को धोखा नहीं दिया। उन्होंने (मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ) ने दिल्ली को धोखा दिया है।” कहा कि उन्होंने दिल्ली को गच्चा दिया है।

बता दें, विधानसभा में मंगलवार को सत्ता पक्ष व विपक्ष के बीच नोक-झोंक के साथ ही हास-परिहास का भी माहौल देखने को मिला। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इशारों-इशारों में सपा मुखिया अखिलेश यादव द्वारा अपने चाचा शिवपाल यादव को नेता प्रतिपक्ष न बनाए जाने पर व्यंग्य बाण चलाए। शिवपाल यादव ने भी मुख्यमंत्री पर ऐसा पलटवार किया कि पूरा सदन ठहाकों से गूंज उठा।

सीएम योगी बोले- आपने चचा को गच्‍चा दे ही द‍िया

दरअसल, विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने प्रदेश में महिला अपराधों को लेकर सरकार से सवाल किया तो इसका जवाब देने के लिए मुख्यमंत्री योगी खड़े हुए। कहा, ‘आपके चयन के लिए मैं आपको बधाई देता हूं। वो अलग विषय है कि आपने चचा (शिवपाल यादव) को गच्चा दे ही दिया। चचा बेचारा हमेशा ऐसे ही मार खा जाता है। उनकी नियति ही ऐसी है क्योंकि भतीजा हमेशा भयभीत रहता है, लेकिन आप सदन के वरिष्ठ सदस्य हैं। आपका मैं सम्मान करता हूं।’


विडियों समाचार