‘मुझे उस आदमी से कोई सहानुभूति नहीं…’, AAP की हार पर कुमार विश्वास का तंज
![‘मुझे उस आदमी से कोई सहानुभूति नहीं…’, AAP की हार पर कुमार विश्वास का तंज](https://24city.news/wp-content/uploads/2023/11/08_11_2023-kumar_vishwas_23576125.webp)
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे शनिवार को घोषित हो गए। जंगपुरा विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मनीष सिसोदिया हार गए। सिसोदिया के हारते ही सभी राजनीतिक दलों के नेताओं और अन्य लोगों में उथल-पुथल मच गया। इस बीच सिसोदिया के पुराने दोस्त कवि कुमार विश्वास ने अपने दिल की बात कही।
‘मुझे उस आदमी से कोई सहानुभूति नहीं’
दिल्ली चुनाव के नतीजों पर पूर्व AAP नेता और कवि कुमार विश्वास ने कहा, “मैं भाजपा को जीत की बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं कि वे दिल्ली की जनता के लिए काम करेंगे। मुझे उस आदमी से कोई सहानुभूति नहीं है जिसने AAP पार्टी कार्यकर्ताओं के सपनों को कुचल दिया। दिल्ली अब उससे मुक्त हो चुकी है। उसने उन सपनों का इस्तेमाल अपनी निजी महत्वाकांक्षाओं के लिए किया।”
‘रो पड़ी मेरी पत्नी’
उन्होंने कहा, “आज न्याय हुआ है। जब हमें जंगपुरा से मनीष सिसोदिया के हारने की खबर मिली। मेरी पत्नी जो गैर-राजनीतिक हैं, वह रो पड़ीं। क्योंकि मनीष ने उससे कहा था कि अभी मेरे भीतर दम है। सिसोदिया की हार से लोग सीखेंगे। यह पता चलेगा कि अहंकार का विलय होता है। यह उसकी ईश्वरीय हार है। दूसरे राजनीतिक दल इससे सीखेंगे और आगे अच्छा काम करेंगे।”