‘मैंने शेरनी को जन्म दिया है मेमने को नहीं’, बेटी के बयान पर BJP विधायक केतकी सिंह की दो टूक

बीजेपी विधायक केतकी सिंह ने अपने आवास के बाहर समाजवादी पार्टी (सपा) के कार्यकर्ताओं के हंगामा करने और उनकी नाबालिग बेटी को डराने का गंभीर आरोप लगाए हैं. इसके साथ ही बीजेपी विधायक केतकी सिंह ने टोटी वाले बयान पर फिर से सपा को घेरते हुए कई आरोप लगाए हैं. वहीं बीजेपी विधायक सपा के गुंडो ने आकर के मेरी बेटी को डराने का प्रयास किया लेकिन मैंने शेरनी को जन्म दिया है मेमने को जन्म नहीं दिया है.
बीजेपी विधायक केतकी सिंह ने टोटी वाले बयान को लेकर कहा कि यह बयान पुराना तो तब होता जब उसका निस्तारण हो जाता. निस्तारण हुआ क्या? टोटियां मिल गई क्या? नहीं मिली ना? टोटियां मिली नहीं. हम लोग खोज रहे हैं. हम लोगों ने बहुत खुदाई कराई. पूरा संभल खोद दिया हम लोगों ने, क्या पता कहां-कहां अब ये सब तो उसी में छुपाते हैं ना वो जहां पे कोई ना पहुंच पाए चादरों के नीचे. बुलडोजर से खुदाई चल रही है जगह-जगह पर, अभी कुछ दिन में मुझे लगता है सैफाई में भी खुदाई शुरू होनी चाहिए. शायद वहां टोटियां चुरा के रखी हो, तो टोटियां हम लोग खोज रहे हैं.
बीजेपी विधायक ने अपनी बेटी के बीच से से फाड़ देंगी वाले बयान पर कहा कि उसको पता है ना कि उसकी मां क्या है? वो जानती है अपनी मां को और वो भी कहां की है? उसके अंदर भी खून कहां का दौड़ रहा है? बलिया का दौड़ रहा है, मंगल पांडे का बलिया. वो बलिया जो अपने आप में चंद्रशेखर का बलिया, जिसका इतिहास ही इतना गौरवमय है कि सबसे पहले इस देश में अगर आजादी मिली तो बलिया को मिली थी, बलिया ने ले ली थी तो वहां का उसके अंदर खून दौड़ रहा है. शेरनी के कोख से मेमना पैदा होगा शेरनी पैदा करेगी तो शेरनी को ही पैदा करेगी और वो एक शेरनी है.
मेरे महाराज जी की शासन सत्ता है- केतकी सिंह
बीजेपी विधायक ने कहा अरे 100 घर डायन भी जो है ना वह घर के अंदर प्रवेश करने से पहले देखती है कि छोटा बच्चा तो नहीं है. डायन भी सोचती है, यह तो मुस्लिम आक्रांता जिस तरह करते थे कि पहले घर के पुरुषों को मार दो और उसके बाद घर की महिला और बच्चियों पे आक्रमण करो. यह आक्रांता हैं, यह घरों के आक्रांता हैं. यह घर के अंदर प्रवेश करेंगे, आज इनकी शासन सत्ता नहीं है. मेरे महाराज जी की शासन सत्ता है, पुलिस प्रशासन मेरे महाराज जी की है.
मेरे घर की बच्ची इन दरिंदों से सुरक्षित नहीं रह पा रही है- केतकी सिंह
उन्होंने कहा कि मैं विधायक हूं तो सोचिए मेरे घर की बच्ची इन दरिंदों से सुरक्षित नहीं रह पा रही है. कल को अगर ये शासन में आ गए तो सोचिए मेरी बच्ची का तो सिर्फ विवाह कराने के अलावा मेरे पास दूसरा विकल्प नहीं रहेगा या तो मैं उसको प्रदेश छुड़वा दूंगी और मेरी जैसी ना जाने कितनी माएं जो इनका विरोध करती हैं जो इनकी विचारधारा का विरोध करती हैं. उनकी बच्चियां तो फिर क्या होंगी. उनकी बच्चियों को तो ये घर से खींच कर लेकर चली जाएंगे. कल अगर मेरे महाराज जी की पुलिस नहीं होती तो ये गुंडे ये ये बलात्कारी ये व्यभचारी ये मेरे घर के अंदर प्रवेश कर गए होते.
