“मुझे पूरा विश्वास है और मेरे माता-पिता का…”, बोले तेज प्रताप यादव
New Delhi : जन शक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महुआ विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव कहते हैं, “मुझे पूरा विश्वास है, मेरे माता-पिता और जनता का आशीर्वाद मेरे साथ है।” भाई तेजस्वी यादव को लेकर तेज प्रताप यादव ने कहा कि ‘ये पार्टी का अंदरूनी मामला’ है। उन्होंने साफ कहा कि ‘हमारा भी दल है, हम भी उनके खिलाफ प्रचार किए हैं।’ वहीं मां के आशीर्वाद पर तेज प्रताप से प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा, ‘माता-पिता का आशीर्वाद विशेष स्थान रखता है, और जनता के आशीर्वाद का भी अपना महत्व है।’
तेज प्रताप ने डाला अपना वोट, मां बहन का मिला आशीर्वाद
महुआ विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने गुरुवार को अपना वोट डाला और मतदान के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि ‘कोई मुश्किल नहीं है, उन्हें कड़ी चुनौती की आदत है।’ पूर्व मुख्यमंत्री और तेजस्वी तेज प्रताप यादव की मां राबड़ी देवी ने अपने दोनों बेटों को जीत की शुभकामनाएं दी हैं। राबड़ी देवी ने कहा, ‘वह अपने पैर पर खड़ा हो रहा है और एक मां के तौर पर मैं उन्हें आशीर्वाद देती हूं।’ वहीं, बहन रोहिणी आचार्य ने भी तेज प्रताप के महुआ से चुनाव लड़ने पर कहा, ‘मेरा आशीर्वाद तेज प्रताप के साथ है। क्या आप अपने भाई-बहनों को आशीर्वाद नहीं देते?’
तेजस्वी के लिए क्या कहा
तेज प्रताप यादव ने कहा, हमें अपनी जीत पर पूरा कॉन्फिडेंस है। वहीं तेजस्वी यादव को आशीर्वाद को लेकर पूछे गए सवाल पर तेज प्रताप ने कहा कि ‘जो अच्छा काम करेगा, हम उसको सपोर्ट करेंगे।’ महुआ से राजद प्रत्याशी की जीत के लिए भी तेज प्रताप यादव ने बड़ी बात कही।
