‘मैं अब सियासत छोड़ रही हूं…’, पंजाब में AAP विधायक ने दिया इस्तीफा, सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

‘मैं अब सियासत छोड़ रही हूं…’, पंजाब में AAP विधायक ने दिया इस्तीफा, सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

चंडीगढ़। पहले मंत्री पद से हटाई गई खरड़ विधानसभा हलके की विधायक अनमोल गगन मान ने अब अपने विधायक पद से भी इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने इस बारे विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां से अपील की है कि वह उनका इस्तीफा जल्द स्वीकार करें।

अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अनमोल गगन मान ने लिखा है, दिल भारी है, पर मैंने सियासत को छोड़ने का फैसला लिया है। मेरा एमएलए के पद से स्पीकर साहिब को दिया गया इस्तीफा स्वीकार किया जाए। मेरी शुभकामनाएं पार्टी के साथ हैं।

दूसरी पार्टी में शामिल होने की चर्चा तेज

गिल के भाजपा या आम आदमी पार्टी में से किसी एक में शामिल होने की चर्चा के बीच ही अनमोल गगन मान ने भी विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है।

अनमोल गगन मान का इस्तीफा यदि स्वीकार होता है तो तरनतारन के साथ साथ पार्टी को खरड़ उपचुनाव में भी उतरना पड़ सकता है। यानी सरकार को आने वाले समय में दो सीटों पर उपचुनाव करवाने पड़ेंगे।

अनमोल गगन मान पर्यटन विभाग की मंत्री रह चुकी हैं लेकिन जब आप ने मंत्रिमंडल में बदलाव किया तो अनमोल गगन मान को पद से हटा दिया गया। वह अपने बयानों के कारण अक्सर विवादों में रहती रही हैं।

Jamia Tibbia