गिरिराज सिंह का बड़ा बयान- ‘मैं मुसलमानों का विरोधी नहीं हूं, लेकिन…’, राहुल-तेजस्वी को निशाने पर लिया

गिरिराज सिंह का बड़ा बयान- ‘मैं मुसलमानों का विरोधी नहीं हूं, लेकिन…’, राहुल-तेजस्वी को निशाने पर लिया

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बुधवार (17 सितंबर, 2025) को बेगूसराय में पत्रकारों से बातचीत में बड़ा बयान दिया. कहा कि मैं हिंदू-मुसलमान नहीं करता. मेरे पूर्वजों से जरूर भूल हुई, क्योंकि देश का बंटवारा धर्म के आधार पर ही हुआ था. उस समय अगर सारे हिंदू पाकिस्तान से आ गए होते और भारत से सारे मुसलमान पाकिस्तान चले गए होते तो आज राहुल गांधी और तेजस्वी यादव मुस्लिम-मुस्लिम नहीं करते.

गिरिराज सिंह ने कहा, “आज मैं मुसलमानों का विरोधी नहीं हूं, लेकिन जो गजवा-ए-हिंद करना चाहते हैं, जो आतंकवाद का सहारा लेते हैं, आखिर क्या कारण है? जितने कश्मीर में पकड़े जा रहे हैं या देश में पकड़े जा रहे हैं वो 98 फीसद मुस्लिम ही क्यों पकड़े जा रहे? तेजस्वी यादव और राहुल गांधी को भारत से कोई लेना देना नहीं है. ये रोहिंग्या और बांग्लादेशी के साथ खड़े हैं.”

केंद्रीय मंत्री ने कहा, “नरेंद्र मोदी ने कह दिया है हम एक-एक बांग्लादेशी और घुसपैठियों को बाहर निकाला जाएगा. जब आएगा एनआरसी तो और छटपटाहट होगी. आने वाले समय में बंगाल में भी एनआरसी होगा बिहार में भी होगा.”

तेजस्वी यादव की यात्रा पर कसा तंज

दूसरी ओर तेजस्वी यादव की यात्रा को लेकर गिरिराज सिंह ने कहा, “बेगूसराय में यात्रा हो या जहानाबाद से यात्रा शुरू हो, इस यात्रा को हमारे लोगों को या जनता को समझने की जरूरत नहीं है. राहुल गांधी का बड़ा जनाधार या तेजस्वी यादव का, ये आपस में कौन बड़ा किसकी ताकत ज्यादा, ये दिखाने की है. इस यात्रा से हमें कुछ नुकसान होने वाला नहीं है. ये आपस में ही एक-दूसरे से अपनी यात्रा बड़ी की उनकी इसलिए कर रहे हैं.”

एक सवाल के जवाब में गिरिराज सिंह ने तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा, “ये थेथर हैं. पतित हैं. पतितों में एक महापतित होता है. थेथरों में महाथेथर होता है. मैं पूछना चाहता हूं कि पूर्णिया एयरपोर्ट जुमला है या चरवाहा विद्यालय जुमला था? नरेंद्र मोदी भले जुमला पढ़ते हों लेकिन आपके विधानसभा राघोपुर का पुल नीतीश कुमार ने बनवाया. पिता जी 15 साल में नहीं बनवा पाए ना आप बनवाए. नरेंद्र मोदी जब-जब बिहार आते हैं सौगात नहीं होता है, या तो शिलान्यास किया या उसका लोकार्पण किया. बिहार के विकास में एक नया मापदंड स्थापित करके जाते हैं. मोदी जी नीतीश जी हैं तो बिहार चमकता हुआ बिहार है.”

Jamia Tibbia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *