नशे के कारोबार में लिप्त पति-पत्नी को भेजा जेल
- सहारनपुर में बेहट पुलिस द्वारा पकड़े गए स्मैक तस्कर।
बेहट [24CN]। कोतवाली पुलिस ने नशे के कारोबार में शामिल एक दम्पत्ति को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से स्मैक बरामद कर ली।
मिली जानकारी के अनुसार थाना बेहट पुलिस द्वारा प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार पांडेय व उपनिरीक्षक सतीश कुमार के नेतृत्व में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत नगला झंडा मस्जिद के पास राजदा वाली गली से दो नशा तस्करों शमशाद पुत्र अस्मितउल्ला व राजदा पत्नी शमशाद निवासीगण नगला झंडा थाना बेहट को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से 20 ग्राम नाजायज चरस बरामद कर ली। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा-8/21 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।