मामूली विवाद मे पति ने पत्नी की हत्या की, पुलिस ने शव कब्जे लिया
- आरोपी को भी पुलिस ने हिरासत मे लिया
नकुड [इंद्रेश त्यागी]। नगर में एक पति पत्नी के बीच हुई कहासुनी के बाद पति ने पत्नी किसी लोहे की वस्तु से वार कर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पँहुची। आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
नगर के मौहल्ला जोगियान मे इब्बन अली अपनी पत्नी शहनाज दो लडकियो सोनम व आलिया के साथ रहता है। दुपहर बाद करीब तीन बजे शहनाज घर मे खाना बना रही थी। बतायाजाता है कि इब्बन अली घर पर खाना खाने के लिये आया था। इब्बन अली डेंटिंग पेटिग का काम करता है। शहनाज इब्ने अली को खाना परोस ही रही थी तभी दोनो के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी। जिससे इब्ने अली बेहद नाराज हो गया। उसने किसी धारधार वस्तु से शहनाज के सिर पर हमला कर दिया।
जिससे वह बूरी तरह घायल शहनाज ने मोके पर ही दम तोड दिया। दोनो बेटिया मां को बचाने के लिये शोर मचाती हुई घर से बाहर भागी। शोर सुनकर आसपास के लोग भी इब्बन के घर पर पहुच गये। पंरतु तब तक शहनाज की मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुची। साथ साक्ष्य जुटाने के लिये फोरंेसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भरकर शव को कब्जे में ले लिया है। साथ ही आरोपी को भी हिरासत में ले लिया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस मौके पर मौजूद थी। जबकि आसपास के मौहल्ले के निवासियो की भीड भी लगी हुई थी।