ट्रिपल मर्डर से दिल्ली के करावल नगर में मचा हड़कंप, महिला और दो बच्चों की हत्या, आरोपी पति फरार

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के करावल नगर इलाके में ट्रिपल मर्डर से हड़कंप मच गया। एक शख्स ने पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
पत्नी के साथ विवाद
जानकारी के मुताबिक आरोपी प्रदीप ने पत्नी जय श्री के साथ विवाद के बाद इस हत्याकांड को अंजाम दिया। प्रदीप ने पत्नी जय श्री और दोनों बेटियों की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। दोनों बेटियों की उम्र 7 साल और 5 साल है।
भारी कर्ज और आर्थिक तंगी
बताया जाता है कि प्रदीप करावल नगर के भगत सिंह कॉलोनी में परिवार के साथ रहता था। वह भारी कर्ज और आर्थिक तंगी से परेशान था। आशंका है कि पत्नी के साथ विवाद के बाद उसने गला दबाकर तीनों की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। आरोपी प्रदीप की तलाश जारी है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस ने क्या बताया?
पुलिस ने बताया कि आज सुबह लगभग 07:15 बजे, करावल नगर पुलिस थाने में एक महिला और उसकी दो बेटियों की मौत की सूचना मिली। मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस टीम को लगभग 28 वर्षीय एक महिला और उसकी 7 और 5 वर्ष की दो बेटियां अपने कमरे में मृत मिलीं।
क्राइम ब्रांच और एफएसएल की टीमें साक्ष्य जुटाने के लिए घटनास्थल की जांच कर रही हैं। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम (पीएमई) के लिए जीटीबी अस्पताल भेजा जा रहा है। करवल नगर पुलिस थाने में धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। मृतका के पति का पता लगाने के लिए टीमें तैनात की गई हैं।