शिविर में सैंकड़ों युवाओं व महिलाओं ने ग्रहण की भाजपा की सदस्यता
- सहारनपुर में आयोजित शिविर में भाजपा की सदस्यता ग्रहण करते युवा।
सहारनपुर [24CN]। भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे मेरा परिवार भाजपा परिवार अभियान के तहत आयोजित सदस्यता शिविर में सैंकड़ों लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलाई गई। एवन कालोनी में भाजपा द्वारा चलाए जा रहे मेरा परिवार भाजपा परिवार अभियान के तहत आयोजित सदस्यता शिविर का शुभारम्भ पार्षद नरेश रावत ने फीता काटकर किया।
इस दौरान उन्होंने लोगों को अपने वोट बनवाने के लिए प्रेरित किया। शिविर में नए वोट बनवाने के लिए फार्म भरे गए। साथ ही भाजपा संगठन सदस्यता अभियान के अंतर्गत मोबाइल से भी लोगों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई गई।
पार्षद नरेश रावत ने कहा कि भाजपा की सदस्यता लेने के लिए जिस तरह लोगों को भीड़ उमड़ रही है। उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आगामी विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में भाजपा की पुन: सरकार बनेगी। इस दौरान महिलाओं व पुरूषों ने भारी संख्या में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।