अहमदाबाद में नूपुर शर्मा के समर्थन में जुटे सैकड़ों लोग, बीते दिन हुआ था भारी विरोध प्रदर्शन

- लोग नूपुर के समर्थन में एक रैली निकालने के लिए निकले थे लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया। प्रदर्शनकारियों को रैली निकालने की इजाजत नहीं मिली थी जिसके कारण पुलिस ने उनमें से कुछ को हिरासत में ले लिया
अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद में निलंबित भाजपा नेता नूपुर शर्मा की पैगंबर मुहम्मद पर ‘विवादास्पद’ टिप्पणी को लेकर भारी विरोध प्रदर्शन के एक दिन बाद शनिवार को सैकड़ों लोग सरखेज गांधीनगर राजमार्ग पर उनके समर्थन में एकत्र हुए। ये सभी लोग “हिंदू एकता” के समर्थन में एक रैली निकालने के लिए निकले थे लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया। प्रदर्शनकारियों को रैली निकालने की इजाजत नहीं मिली थी जिसके कारण पुलिस ने उनमें से कुछ को हिरासत में ले लिया।
प्रदर्शकारियों ने हिरासत में लेने के बाद छोड़ा
पुलिस की इजाजत के बिना रैली निकालने के कारण हिरासत में लिए गए लोगों को समझा बुझाकर छोड़ दिया गया।प्रदर्शनकारियों का तर्क था कि जब दरियापुर और तीन दरवाजे में बिना अनुमति के धरना प्रदर्शन हो सकता है तो वे क्यों नहीं कर सकते। बता दें कि शुक्रवार शाम अहमदाबाद में जुम्मा की नमाज के बाद किशोर दरवाजा इलाके में नूपुर के खिलाफ प्रदर्शन हुआ था। विरोध में पूरे तीन दरवाजा और लाल दरवाजा क्षेत्र के बाजार भी बंद रहे थे। किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी थी।
काशी धर्म परिषद में हिंसा के खिलाफ प्रस्ताव पास
बता दें कि बीते दिन देश के कई राज्यों में जुमे की नमाज के बाद हिंसा की घटना हुई। इसके बाद यूपी और महाराष्ट्र में कई लोगों पर एफआईआर के दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। इस बीच आज काशी धर्म परिषद में इसके खिलाफ एक प्रस्ताव पारित हुआ। इसमें कहा गया कि इस्लामी आतंकियों के हाथ में देश को अगर छोड़ दिया गया तो हालात खराब हो जाएंगे। प्रस्ताव में इन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और उनकी संपत्ति जब्त करने की बात कही गई। इसमें कहा गया कि जिस मस्जिद में पथराव हुआ वहां तालाबंदी हो देश को बचाने के लिए संतों को सड़क पर उतरना होगा।
यह है पूरा मामला
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी की थी। जिसके बाद भाजपा ने नूपुर को पार्टी से निकाल दिया था। नूपुर के बयान के बाद देशभर में कल नूपुर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किए गए।