मानव सेवा ही मनुष्य के जीवन का सबसे बड़ा धमर्: त्यागी
- सहारनपुर में रेलवे स्टेशन पर आयोजित शिविर का शुभारम्भ करते स्टेशन अधीक्षक।
सहारनपुर। रेलवे स्टेशन अधीक्षक अनिल त्यागी ने कहा कि मानव सेवा ही मानव जीवन का सबसे बड़ा धर्म है। रेलवे स्टेशन अधीक्षक अनिल त्यागी रेलवे स्टेशन पर रेलवे पेंशनर्स समाज के बैनर तले आयोजित चाय व बिस्कुट सेवा शिविर के उद्घाटन कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस ठिठुरती सर्दी में जब युवा भी घर से निकलने को बच रहे हों तथा ट्रेनों के निरस्त होने तथा देरी से चलने के कारण यात्री परेशान हो रहे हों। ऐसे में रेलवे के सेवानिवृत्त वरिष्ठ नागरिकों द्वारा सेवा शिविर का आयोजन करना वास्तव में प्रशंसनीय कार्य है तथा रेलवे में सेवारत कर्मचारियों के लिए प्रेरणादायक व अनुकरणीय है।
संस्थापक आर. सी. शर्मा ने कहा कि संस्था रेलवे पेंशनर्स की विभागीय एवं बैंक सम्बंधी समस्याओं का समाधान करने के लिए उनके व समाज हित के कार्य भी करती रहती है। उसी श्रृंखला में संस्था द्वारा रेल यात्रियों एवं अन्य के लिए चाय व बिस्कुट सेवा संस्था के पदाधिकारियों व सदस्यों के सहयोग से आयोजित की गई है। उन्होंने कहा कि उम्र के इस पड़ाव पर रेलयात्रियों एवं अन्य लोगों की सेवा करना विशेष अनुभूति एवं संतुष्टि देता है।
इस दौरान हरिओम मीना, आर. के. धींगड़ा, मूलचंद रांगड़ा, एन. एस. चौहान, देवेंद्र कुमार, अमरनाथ त्यागी, बलदेवराज, वेदप्रकाश, जगदीश प्रसाद, इंद्रजीत कुमार, वी. के. शर्मा, विजय तलवार, स्वतंत्र भारद्वाज, योगराज, अशोक चावला, रमेश भाटिया, शिवराज सिंह, दिनेश मलिक, मुन्नीलाल आदि मौजूद रहे।