अग्निपथ योजना वापस नहीं ली गई तो विशाल आंदोलन

अग्निपथ योजना वापस नहीं ली गई तो विशाल आंदोलन
  • सहारनपुर में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा की बैठक को सम्बोधित करता वक्ता।

सहारनपुर [24CN]। भारतीय अति पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा भर्ती योजना के तहत जिस अग्निपथ कानून की घोषणा की गई है, वह युवाओं के साथ धोखा व देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है। मोहन प्रजापति आज यहां मोर्चा कार्यालय पर आयोजित बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि देश का युवा सेना में जाने के लिए वर्षों तैयारी करता है और उसका सपना रहता है कि वह भी देश की सेवा करे परंतु सरकार की इस अग्निपथ योजना से युवा सिर्फ चार साल ही सेना में रह पाएंगे। उसके बाद 75 प्रतिशत युवाओं को सेना से निकाल दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण आज देश का युवा सड़कों पर है और सरकार की योजना देश व युवाओं के हित में नहीं है। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि वह अग्निपथ योजना को वापस ले नहीं तो मोर्चा द्वारा एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

इस दौरान श्यामसुंदर प्रजापति, रामनिवास, इंद्रमल प्रजापति, सचिन प्रजापति, रामरतन, शांता प्रकाश विश्वकर्मा, नितिन प्रजापति, राहुल प्रजापति, गोपाल कश्यप, सुशील कश्यप, राकेश पाल, सुमित पाल, राहुल पाल, विनेश कोरी, अजय सैनी सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।