ऋतिक रोशन ऐड विवाद के बीच गर्लफ्रेंड के साथ मूवी डेट पर किए गए स्पॉट, वायरल हुआ वीडियो
- ऋतिक रोशन और सबा आजाद को मुंबई में एक सिनेमाघर के बाहर स्पॉट किया गया हैl दोनों एक मूवी डेट पर गए थेl वहीं हाल ही में ऋतिक रोशन की ऐड को लेकर विवाद भी हो गया हैl
नई दिल्ली : ऋतिक रोशन और सबा आजाद को हाल ही में मुंबई में स्पॉट किया गयाl दोनों ऋतिक रोशन की बहुप्रतीक्षित फिल्म विक्रम वेदा के प्रीव्यू के अवसर पर एक साथ नजर आएl इस अवसर पर ऋतिक रोशन और सबा आजाद ने ब्लैक कलर की टी-शर्ट पहन रखी थीl वहीं दोनों ने कैप लगा रखी थी और ब्लैक कलर का मास्क लगा रखा थाl इसके अलावा ऋतिक रोशन में ब्लू कलर की जींस और सबा आजाद ने ग्रीन कलर की पेंट पहन रखी थीl
ऋतिक रोशन और सबा आजाद एक-दूसरे का हाथ पकड़कर बाहर निकलते नजर आए
दोनों एक-दूसरे का हाथ पकड़कर बाहर निकलते नजर आएl गौरतलब है कि ऋतिक रोशन और सबा आजाद ने एक-दूसरे के प्रति अपने प्यार को सार्वजनिक कर दिया हैl दोनों सोशल मीडिया पर भी एक-दूसरे की पोस्ट पर जमकर कमेंट करते हैंl ऋतिक रोशन ने जहां फोटोग्राफर्स के लिए पोज दियाl वहीं सबा आजाद ने इस अवसर पर पपराजी को फोटोज नहीं दिए और वह गाड़ी में जाकर बैठ गईl सबा आजाद हमेशा मीडिया की नजरों से बचती रही हैl
ऋतिक रोशन और सबा आजाद को दोनों की एज गैप को लेकर ट्रोल भी किया जाता है
ऋतिक रोशन और सबा आजाद को दोनों की एज गैप को लेकर ट्रोल भी किया जाता हैl हालांकि इसका उन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ताl यह भी कहा जा रहा है कि ऋतिक रोशन और सबा आजाद जल्द शादी कर सकते हैंl हालांकि इसकी उन्होंने पुष्टि नहीं की हैl ऋतिक रोशन 48 साल के हैंl वहीं सबा आजाद 36 साल की हैl
ऋतिक रोशन का सुजैन खान से तलाक हो चुका है
सबा आजाद फिल्म एक्ट्रेस हैl उन्होंने कई फिल्मों में काम किया हैl उनकी फिल्में काफी पसंद की गई हैंl ऋतिक रोशन ने सबा आजाद को डेट करने से पहले सुजैन खान से तलाक लिया हैl सुजैन खान से ऋतिक रोशन को दो बेटे भी हैंl