PNB SO Exam 2020 Admit Card: स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड pnbindia.in पर जारी, ऐसे करें डाउनलोड

PNB SO Exam 2020 Admit Card: स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड pnbindia.in पर जारी, ऐसे करें डाउनलोड

PNB SO Exam 2020 Admit Card: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर की भर्ती परीक्षा 2020 के लिए उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है, वे अपना कॉल लेटर पीएनबी की ऑफिशियल वेबसाइट, pnbindia.in पर विजिट कर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपने लॉगइन क्रेडेंशियल का उपयोग करना होगा।

इन स्टेप से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

पीएनबी स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती परीक्षा 2020 का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट, pnbindia.in पर जाएं। अब होमपेज पर उपलब्ध रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाएं। यहां दिए गए संबंधित भर्ती परीक्षा के डाउनलोड कॉल लेटर लिंक पर क्लिक करें। अब एक नया पेज खुलेगा। यहां उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज कर लॉगइन करें। अब आप अपना एडमिट कार्ड स्क्रीन पर देख सकते हैं। इसमें दिए गए डिटेल्स को चेक करें। आगे इस्तेमाल के लिए इसे डाउनलोड कर व प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रूप से रखें। बता दें कि ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर, उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड 22 नवंबर, 2020 तक या उससे पहले डाउनलोड कर सकते हैं। वेबसाइट पर कॉल लेटर डाउनलोड करने से संबंधित जानकारी भी उपलब्ध कराई गई है।

इस भर्ती के तहत स्पेशलिस्ट ऑफिसर के कुल 535 रिक्त पदों को भरा जाना है। पंजाब नेशनल बैंक के विभिन्न विभागों में एमएमजीएस-2 और एमएमजीएस-3 ग्रेड/स्केल पर मैनेजर और सीनियर मैनेजर के पदों पर स्पेशलिस्ट ऑफिसर के तौर पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 8 सितंबर, 2020 से शुरू हुई थी। आवेदन की प्रक्रिया 6 अक्टूबर 2020 को पूरी की गई थी। इससे पूर्व आवेदन करने आखिरी तारीख 29 सितंबर थी, जिसे बैंक द्वारा विस्तारित कर 6 अक्टूबर किया गया था। पीएनबी ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए 7 सितंबर 2020 को अपने ऑफिशियल वेबसाइट, pnbindia.in पर अधिसूचना जारी की थी।


विडियों समाचार