Sushant Suicide Case में कैसे हीरोइन से विलेन बनी गई रिया चक्रवर्ती
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को अपने घर पर मृत पाए गए थे। शुरुआती जांच में यह मामला कथित तौर पर सुसाइड का लग रहा है तो वहीं इसमें हत्या का एंगल भी तलाशा जा रहा है। इस बीच आज इस मामले में मुंबई स्थित ईडी के दफ्तर में रिया चक्रवर्ती से पूछताछ की जारी है। रिया पर सुशांत सिंह के अकाउंट से 15 करोड़ निकालने का आरोप है। इस मामले में जांच तो चल रही है लेकिन सोशल मीडिया और टीवी डिबेट में भी बहस का दौर जारी है। हर कोई अपने हिसाब से अभिनेता की मौत का नया ‘गुनहगार’ तैयार कर रहा है।
बहस के मुद्दे कई बार बदले हैं और लोगों को हर बार अपनी भड़ास निकालने का मौका मिला है। अभिनेता की मौत के बाद सबसे पहले मेंटल हेल्थ और डिप्रेशन पर बातचीत तेज हुई। फिर बॉलीवुड में नेपोटिस्म के बाद शक़ की सुई उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती की तरफ़ मुड़ गई। सोशल मीडिया पर उन्हें पैसे की लालची बता कर बलात्कार और हत्या की धमकिया दी जानें लगीं। इस सब से तंग आकर रिया ने मुंबई पुलिस के साइबर सेल में शिकायत भी की है। आइये समझते हैं आखिर सुशांत की मौत के लगभग डेढ़ महीने बाद रिया चक्रवर्ती लोगों की नजरों में विलेन कैसे बन गई?