नगर व क्षेत्र में लापरवाही से बाज नहीं आ रहे लोग, कैसे रुकेगा संक्रमण
- दुकानें खुलने के समय ही नहीं दिनभर सड़कों पर रहती है चहल पहल
देवबंद [24CN] : कोरोना की दूसरी लहर के बीच वायरस हमलावर है और लगातार लोगों को लील रहा है। बेकाबू हो चुके संक्रमण को काबू करने के लिए सरकार ने लॉकडाउन घोषित किया है। लेकिन लोग संक्रमण को लेकर गंभीर नहीं है और लॉकडाउन का भी कड़ाई से पालन नहीं कर रहे है। इतना ही नहीं सड़कों पर काफी संख्या में ऐसे लोग भी देखे जा सकते है जिनके मुंह पर मास्क तक नहीं है। हालांकि पुलिस प्रशासन लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने को लेकर मुस्तैद है। उल्लंघन व मास्क न लगाने वाले लोगों के लगातार चालान काटे जा रहे है। इसके बावजूद लोग बाज नहीं आ रहे है।
जहां जरूरी सेवाओं की दुकानें खुलने के समय दुकानों व बाजारों में भीड़ बनी रहती है तो वहीं दोपहर 12 बजे दुकानें बंद होने के बाद भी सड़कों पर चहल पहल बनी रहती है और लोग वाहनों से इधर उधर घूमते फिरते देखे जा सकते है। वहींए पुलिस ने रविवार को भी चेकिंग अभियान चला सात लोगों के चालान काट जुर्माना वसूला। एसडीएम राकेश कुमार ने लोगों से संक्रमण पर काबू पाने के लिए लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करने और स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन का पालन करने का आह्वान किया है।