आज कैसी है दिल्ली की हवा, क्या है प्रदूषण का स्तर? बाहर निकलने से पहले जानें

आज कैसी है दिल्ली की हवा, क्या है प्रदूषण का स्तर? बाहर निकलने से पहले जानें

पिछले कुछ दिनों के मुकाबले आज दिल्ली में हवा कि गुणवत्ता का स्तर कुछ बेहतर है लेकिन क्षेत्र का AQI अब भी बहुत खराब श्रेणी में बना हुआ है। आज गुरुवार की सुबह राजधानी दिल्ली का AQI 381 है। दिल्ली के कई इलाकों में AQI अभी भी 400 के पार बना हुआ है। दिल्ली के आनंद विहार में AQI 400 के पार है, ये गंभीर स्तर पर है। ऐसे ही अलीपुर और बवाना, द्वारका में भी AQI 400 के पार है। स्मॉग में आज कुछ सुधार देखने को मिला है।

दिल्ली के विभिन्न इलाकों का AQI

  • अलीपुर, दिल्ली – डीपीसीसी- 408
  • आनंद विहार, दिल्ली – डीपीसीसी- 405
  • अशोक विहार, दिल्ली – डीपीसीसी- 414
  • आया नगर, दिल्ली – आईएमडी- 359
  • बवाना, दिल्ली – डीपीसीसी- 418
  • चांदनी चौक, दिल्ली – आईआईटीएम- 339
  • सीआरआरआई मथुरा रोड, दिल्ली – आईएमडी- 343
  • डॉ कर्णी सिंह शूटिंग रेंज- 368
  • डीटीयू, दिल्ली – सीपीसीबी- 360
  • द्वारका-सेक्टर 8, दिल्ली – डीपीसीसी- 401

 

 

दिल्ली के कालिंदी कुंज में यमुना नदी पर जहरीला झाग तैरता देखा गया है। यमुना नदी में प्रदूषण का स्तर लगातार हाई लेवल पर बना हुआ है। हवा की गुणवत्ता लगातार खराब होने के कारण राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में धुंध की परत छाई हुई है। कनॉट प्लेस, कर्तव्य पथ समेत अनेक इलाकों में हवा में प्रदूषण और धुंध की परत देखने को मिल रही है।

 

 

विदेशी पर्यटक ने क्या कहा?

अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को शहर से दिल्ली आए एक विदेशी पर्यटक ने कहा- “मेरे दोस्त भारत से हैं। उन्होंने मुझे दिल्ली में प्रदूषण के बारे में चेतावनी दी थी लेकिन इसके बावजूद, मैं यहां आना चाहता था। यह समृद्ध इतिहास वाला एक सुंदर शहर है। इसलिए मैं यहां आया हूं। मुझे उम्मीद है कि दिल्ली जल्द ही इस प्रदूषण की समस्या पर काबू पा लेगी।”


विडियों समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *