दिल्ली हिंसा: आग में कैसे जलाई गई दिल्ली, देखिए तस्वीरें
सड़क पर जो वाहन दिखा जला दिया गया – सुरक्षा फ्री बिजली और फ्री पानी से कही ज्यादा आवश्यक
नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में हर जगह तबाही का मंजर नजर आ रहा है। जगह-जगह जले हुए वाहन नजर आ रहे हैं।
जाफराबाद और मौजपुर में हिंसा के दौरान फायर ब्रिगेड को दिनभर कॉल्स आती रहीं। भजनपुरा इलाके में मंगलवार सुबह तक ही करीब 45 आगजनी की कॉल आईं। हिंसा में एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी पर भी पथराव किया गया था, जबकि एक गाड़ी में आग भी लगा दी गई। इसके कारण तीन फायरकर्मी घायल हुए थे।
गाड़ी ही नहीं जला दी गई, एक रोजी भी धुआं हो गई
गोकुलपुरी टायर मार्केट… अब बुझाई आग तो क्या बुझाई
हिंसा की आग ने छीन ली रफ्तार
नो पार्किंग जोन… कारें, बाइकें… सब खाक
पेट्रोल भरवाने आए थे, उन्होंने पेट्रोल से ही फूंक दिया
पेट्रोल पंप भी जलकर खाक
हिंसा के बाद कुछ यूं शुरू हो रही जिंदगी
जली हुईं कारें, दीवार पर ‘इंकलाब’
जाफराबाद में ट्रैफिक शुरू, लेकिन डर के साए में लोग
सीएए का विरोध कर रहे लोगों ने जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के नीचे का रास्ता जाम कर दिया था। बताया जा रहा है कि इसी के बाद मौजपुर में भी स्थिति खराब हुई, जो देखते ही देखते हिंसा में बदल गई। जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के नीचे के इस रास्ते को रात में ही खाली करा लिया गया था। फिलहाल वहां दोनों तरफ से आवाजाही चालू है,लेकिन डर की वजह से बहुत ही कम लोग आ-जा रहे हैं।
हिंसा की आग… क्या यह कभी बाइक ही थी?
मौजपुर में सुरक्षा के बीच लोगों की चहलकदमी शुरू
नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के मौजपुर में काफी हिंसा हुई थी, लेकिन आज हालात सामान्य हैं। बल्कि ये कहना सही रहेगा कि तनावपूर्ण शांति है। लोग सड़कों पर आसानी से चहलकदमी कर रहे हैं, लेकिन डरे हुए हैं। हालांकि, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से निपटा जा सके।
सुनसान दिखा कबीर नगर का ये इलाका
कबीर नगर का ये वही हिस्सा है, जहां पर सबसे अधिक पत्थरबाजी हुई है। यहां कितने पत्थर बरसे हैं, इसका अंदाजा तो आपको सड़क पर बिखरे पत्थर देखकर ही लग जाएगा। हालांकि, अब यहां सफाई कार्य शुरू कर दिया गया है।
सीलमपुर में भी हालात सामान्य
सीलमपुर इलाके में फिलहाल स्थिति सामान्य है। कहीं कोई हिंसा नहीं हो रही है और लोग सड़कों पर निकल रहे हैं। कल रात नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर यानी एनएसए अजीत डोभाल ने भी सीलमपुर इलाके का दौरा किया था और सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया था।
सुरक्षा बलों ने किया फ्लैग मार्च
मौजपुर में सुरक्षा में कोई चूक ना हो जाए या फिर कहीं से भी कोई हिंसा ना शुरू हो जाए, ये सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा बलों ने फ्लैग मार्च भी किया है। सुरक्षा बलों के फ्लैग मार्च से लोगों का डर कम होगा और हिंसा करने वालों के मन में डर बढ़ेगा।
