भीषण धमाके से दहला अमेरिका का ह्यूस्टन शहर, दो कर्मचारी घायल

भीषण धमाके से दहला अमेरिका का ह्यूस्टन शहर, दो कर्मचारी घायल

अमेरिका के टेक्सस प्रांत का ह्यूस्टन शहर शुक्रवार को अलसुबह सूर्योदय से भीषण धमाके से दहल गया। धमाके के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। इस धमाके में दो कर्मचारी घायल हुए हैं। धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के घरों की खिड़कियां टूट गईं।

यह धमाका वाटसन ग्राइंडिंग एंड मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के कम्प्रेस्ड लिक्विड गैस टैंक में हुआ है और इस तरह के धमाके से अक्सर कई किलोमीटर दूर तक इमारतें हिल जाती हैं। हादसे की जांच की जा रही है।

वाटसन ग्राइंडिंग के मालिक ने भी धमाके की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि यह प्रॉपलाइन गैस में विस्फोट से यह हादसा हुआ है, जिसमें दो कर्मचारी घायल हुए हैं। इनमें से एक को एंबुलेंस में ले जाना पड़ा है।

जानकारी के मुताबिक यह हादसा स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 4.15 बजे हुआ है। धमाके को एक घर की खिड़की पर लगे कैमरे ने कैद कर लिया। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में धमाके के बाद आग का गोला बनता दिख रहा है

घटना स्थल से थोड़ी दूर रहने वाले एक महिला ने बताया कि उसकी पूरी छत गिर गई है। उसे लगा कि कोई आकाशीय बिजली गिरी है, लेकिन बाद में समझ में आया कि कोई तूफान नहीं आया है।

शहर के अधिकारियों ने कहा कि गेसनर रोड के 4500 ब्लॉक में स्थानीय समय के अनुसार सुबह लगभग 4:15 बजे उत्तर-पश्चिम में लगभग 18 मील की दूरी पर यह धमाका हुआ।


विडियों समाचार