ताबड़तोड़ गोलियों से दहला लुधियाना, दुकान पर बैठे होटल मालिक की हत्या
जवाहर नगर कैंप में गुरुवार रात साढ़े आठ बजे अफरा-तफरी मच गई। दो युवकों ने दुकान पर बैठे अपने दोस्त डॉक्टर राजिंदर उर्फ जिंदी (55) नामक व्यक्ति की गोलियां मारकर हत्या कर दी। गोलियां मारने के बाद आरोपी बाहर निकले और हवा में दो गोलियां चलाईं। इसके बाद आरोपी कार में बैठकर फरार हो गए। सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी और थाना डिवीजन पांच की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है ताकि आरोपियों के बारे में पता लगाया जा सके।
जानकारी के अनुसार राजिंदर जिंदी का बस स्टैंड के पास होटल भी है। गुरुवार रात वह इलाके में ही स्थित अपने दोस्त डॉक्टर रविंदर दुआ की दुकान पर बैठा था। इसी दौरान दो युवक पैदल चलकर आए। उन्होंने आते ही ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी। गोलियों की आवाज से भगदड़ मच गई। गोलियां मारने के बाद आरोपियों ने दहशत फैलाने के लिए बाहर हवा में भी दो गोलियां चलाईं। इसके बाद फरार हो गए।
सीसीटीवी फुटेज चेक करने में जुटी है पुलिस
डीसीपी अश्वनी कपूर ने बताया कि जांच के दौरान पता चला है कि आरोपियों ने पांच से छह फायर किए हैं। दो तीन गोलियां जिंदी के सिर और मुंह के पास लगी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी चेक करने में जुटी है ताकि पता चल सके कि आरोपियों के पास कौन सी कार थी और उसमें कितने लोग थे। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।