नाराजगी की खबरों के बीच पहली बार मंच पर साथ दिखे हुड्डा-सैलजा, राहुल गांधी के सामने रखी अपनी बातें

नाराजगी की खबरों के बीच पहली बार मंच पर साथ दिखे हुड्डा-सैलजा, राहुल गांधी के सामने रखी अपनी बातें

करनाल: हरियाणा विधानसभा चुनावों के बीच पार्टी के अंदर नाराजगी की खबरों के बाद पहली बार पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा एक मंच पर साथ नजर आए। यह मौका असंध में राहुल गांधी की रैली का था, जहां दोनों नेताओं ने एक साथ मंच साझा किया।

रैली के दौरान राहुल गांधी के एक तरफ भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दूसरी तरफ प्रदेश अध्यक्ष उदयभान के बगल में कुमारी सैलजा बैठी दिखाई दीं।

भाषण में दोनों नेताओं का संबोधन

अपने भाषण के दौरान कुमारी सैलजा ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा को उनके नाम से संबोधित किया, जबकि हुड्डा ने सैलजा को “बहन” और “वरिष्ठ नेता” कहकर सम्मानित किया। इस मौके पर कुमारी सैलजा ने कहा कि राहुल गांधी की रैली से कांग्रेस कार्यकर्ताओं और जनता में नया जोश आ गया है। वहीं, हुड्डा ने कहा कि भाजपा की 10 साल की सरकार से लोग परेशान हो गए हैं और अब कांग्रेस में बदलाव की उम्मीद देख रहे हैं।

रैली के जरिए कांग्रेस ने एकजुटता का संदेश देने की कोशिश की, जिससे पार्टी में चल रही अंदरूनी खींचतान को खत्म करने का प्रयास साफ नजर आया।

Jamia Tibbia