हुड्डा का बीजेपी पर पलटवार: ‘रॉबर्ट वाड्रा को जमीन देने का सबूत दिखाएं, राजनीति छोड़ दूंगा’

हुड्डा का बीजेपी पर पलटवार: ‘रॉबर्ट वाड्रा को जमीन देने का सबूत दिखाएं, राजनीति छोड़ दूंगा’

करनाल: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर तीखा हमला बोलते हुए चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी यह साबित कर दे कि कांग्रेस ने रॉबर्ट वाड्रा को एक इंच भी सरकारी जमीन दी है, तो वह राजनीति छोड़ देंगे। हुड्डा ने यह बयान करनाल के होटल नूरमहल में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान दिया।

बीजेपी पर लगाया जनविरोधी सरकार चलाने का आरोप

हुड्डा ने कहा कि बीजेपी ने अपने 10 साल के शासन में प्रदेश में लाठियां और गोलियां चलाईं। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार के कार्यकाल में 78 लोग पुलिस की गोली का शिकार हुए, जिनमें सबसे बड़ी घटना पंचकूला की है, जहां डेरा सच्चा सौदा प्रकरण के दौरान 40 लोगों की मौत हुई थी। उन्होंने कहा कि इनमें से अधिकतर मृतक दलित समुदाय से थे।

कांग्रेस ने किसानों को करोड़पति बनाया, बीजेपी ने किया धोखा

हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में किसानों की जमीन के लिए उचित मुआवजा दिया गया, जबकि बीजेपी सरकार ने किसानों को धोखा दिया। उन्होंने केएमपी (कुंडली-मानेसर-पलवल) एक्सप्रेसवे का उदाहरण देते हुए कहा कि जहां बीजेपी 140 करोड़ रुपये मुआवजा दे रही थी, वहीं कांग्रेस ने उसी जमीन के लिए 640 करोड़ रुपये मुआवजा दिया था। कांग्रेस ने किसानों को करोड़पति बनाया, लेकिन बीजेपी ने भूमि अधिग्रहण से संबंधित किसान-हितैषी नीतियों को कमजोर कर दिया।

‘बीजेपी ने वाड्रा को जमीन देने का झूठा प्रचार किया’

रॉबर्ट वाड्रा के नाम पर बीजेपी द्वारा लगातार उठाए जा रहे सवालों पर हुड्डा ने स्पष्ट किया कि उनकी सरकार ने वाड्रा को कोई जमीन नहीं दी है। उन्होंने बीजेपी से चुनौती भरे लहजे में कहा, “अगर बीजेपी यह साबित कर दे कि वाड्रा को सरकारी जमीन दी गई है, तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा।”

कांग्रेस के कामों पर बीजेपी ने लिया क्रेडिट

हुड्डा ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने अपने कार्यकाल में कोई बड़ा काम नहीं किया और केवल कांग्रेस के समय शुरू किए गए प्रोजेक्ट्स का श्रेय लिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने ही हिसार और करनाल में हवाई अड्डों की मंजूरी दी थी और भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया भी शुरू करवाई थी।

कांग्रेस देगी मेरिट आधारित नौकरियां

हुड्डा ने रोजगार के मुद्दे पर भी बीजेपी की नीतियों पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने कौशल रोजगार निगम को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया है और नौकरियों को बेचा जा रहा है। कांग्रेस सरकार बनने पर कौशल निगम के कर्मियों को स्थायी किया जाएगा और व्यवस्था को पारदर्शी बनाया जाएगा।

हुड्डा ने अंत में अपने परिवारवाद के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि उनके परिवार को स्वतंत्रता संग्राम और संविधान निर्माण में गर्व का योगदान रहा है।


विडियों समाचार