उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं का किया सम्मान
- सहारनपुर में आवाज इंडिया फाउंडेशन द्वारा आयोजित सम्मान समारोह का दृश्य।
सहारनपुर [24CN] । आवाज इंडिया फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित विचार गोष्ठी में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। स्थानीय आली स्ट्रीट स्थित सर सैय्यद मैमोरियल इंटर कालेज में आयोजित विचार गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए इस्लामिया इंटर कालेज की उप प्राचार्य डा. आरती जैन ने कहा कि महिलाओं को शिक्षित और निडर होकर आगे बढऩा चाहिए। उन्होंने कहा कि माना कि केंद्र व राज्य सरकारों की ओर से महिलाओं के उत्थान हेतु अनेक कार्य किए जा रहे हैं अपितु महिलाओं को अपनी क्षमता व आत्मबल पर विश्वास रखना चाहिए तथा समाज के विकास में योगदान देना चाहिए।
हिंदू गल्र्स इंटर कालेज की प्रधानाचार्य डा. कुद्दुसिया अंजुम ने कहा कि महिलाएं जहां पुरूषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर समाज के उत्थान में कार्यरत हैं। उसी के साथ सामाजिक सौहाद्र्र एवं आपसी भाईचारे तथा हमारी प्राचीन गंगा-जमुनी सभ्यता को जीवित रखने तथा आगे बढ़ाने में भी अपना योगदान देती आ रही हैं। उन्होंने महिलाओं से आह्वान किया कि वह हिंदू-मुस्लिम एकता व आपसी सौहाद्र्र के लिए आगे आएं।
गोष्ठी को ब्राउनवुड स्कूल की प्रबंधक सफिया, सुबुही, इफ्तखार, एरोन एजुकेशन सोसायटी की अध्यक्षा रश्मि टैरेंस, डा. गुलनाज जुबैरी, कार्यक्रम संयोजक डा. शाहिद जुबैरी ने भी सम्बोधित किया। इस दौरान कालेज के प्रबंधक हाजी अफजल खान, सहसंयोजक मोहम्मद यूनुस, दानिश सिद्दीकी, खालिद कुरैशी, नाजिम हाजी असलम खान, प्रधानाचार्य मो. राशिद, मो. अहमद खान, किशोर सुलताना, शफात, अजीम, हमजा, इफ्तखार आदि मौजूद रहे।