शिक्षा क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले शिक्षको को सम्मानित किया

शिक्षको को सम्मानित करते आयोजक
नकुड 7 मार्च इंद्रेश। शिक्षा क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले अध्यापको को लाला शादीराम सुरेंश चंद अवार्ड से सम्मानित किया गया।
यंहा आरएन टैगोर विद्यापीठ मे आयोजित कार्यक्रम में पं्रबंधक चंद्रशेखर मिततल ने कहा कि अध्यापक छात्रों के हित के लिये अपना सबकुद त्याग देता है। पिता व अध्यापक दो ही ऐसे व्यक्ति है जो अपने से छोटो को अपने से आगे बढते देखना चाहते है। इस मौके पर झबीरण इंटर कालेज में कार्यरत शिक्षक राजबीरसिंह व गगनदीपसिंह, व प्रीतिशर्मा, को लाला शादीराम सुरेश अवार्ड से सम्मानित किया गया।
इस मौके पर सत्यम मिततल, गौरव मिततल, वेदभुषण गुप्ता, देवेंद्र चैहान, आदि ने सम्मानित शिक्षको को बधाई दी।