विभिन्न खेलों के प्रतिभावान खिलाडिय़ों का किया सम्मान

विभिन्न खेलों के प्रतिभावान खिलाडिय़ों का किया सम्मान
  • सहारनपुर में जेवी जैन कालेज में सम्मानित किए गए खिलाड़ी।

सहारनपुर। महानगर की प्रसिद्ध शिक्षण संस्था जेवी जैन महाविद्यालय में आयोजित खिलाड़ी प्रतिभावान समारोह में विभिन्न खेलों के प्रतिभावान खिलाडिय़ों को सम्मानित किया गया। जेवी जैन महाविद्यालय में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रजनीश कुमार मिश्र ने कहा कि खेलों से दिमाग चुस्त व दुरूस्त रहता है। इसलिए प्रत्येक इंसान को कोई न कोई खेल चुनना चाहिए। आज के इस वैश्विक युग में जहां महामारियां अपना रूप दिखा रही हैं, उन महामारियों से निपटने के लिए हमें कोई न कोई खेल चुनना चाहिए।

निवर्तमान महापौर संजीव वालिया ने कहा कि कोरोनाकाल व उसके उपरांत वही इंसान सक्षम है जो किसी न किसी खेल से जुड़ा रहा और अपनी शारीरिक दक्षता का परिचय दिया। कार्यक्रम में बास्केट बॉल में आकाश सैनी, यश गुप्ता, गौरव बिष्ट, विनीत पुंडीर, राघव अरोड़ा, अभिनव गुप्ता, अर्जुन गुप्ता, बॉक्सिंग के आशीष कुमार, कु. कनिष्का, कु. नंदिनी शर्मा, हॉकी के साहिल कुमार, जूडो की कु. रिया यादव तथा ताइक्वांडो के दीपांशु सैनी को सम्मानित किया गया।

इस दौरान कालेज के प्राचार्य हरिओम गुप्ता, प्रबंध समिति के देवेंद्र मित्तल, उपप्राचार्य प्रो. राजकुमार, प्रो. महेश कुमार, प्रो. यशपाल टोपाल, प्रो. हरवीर सिंह चौधरी, गौरव कपिल, मनीष कुमार, योगाचार्य भीम, पप्पन कुमार आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन क्रीड़ा परिषद के सचिव डा. संदीप गुप्ता ने किया।


विडियों समाचार