मा0 विधायक खेल प्रतिस्पर्धा में जनपद के अधिक से अधिक युवा रजिस्ट्रेशन करें – जिलाधिकारी
सहारनपुर। जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में विधानसभावार खेल स्पर्धा प्रतियोगिता के आयोजन हेतु गठित समिति की बैठक आहूत की गयी।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि खेल प्रतियोगिताओं के बेहतर चयन के दृष्टिगत अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन किए जाएं। प्रतिस्पर्धा में बेहतर गुणवत्ता का होना आवश्यक है क्योंकि यही खिलाडी जनपद का राज्य स्तर पर प्रतिनिधित्व करेंगे।
जिलाधिकारी ने बताया कि युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग (यूपीआरएसएल) वार्षिक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रस्तावित है। मा0 विधायक खेल प्रतिस्पर्धा के नाम से तीन आयु वर्ग सब जूनियर, जूनियर, सीनियर पुरुष एवं महिला में होनी है। जिसके लिए युवा साथी पोर्टल https://www.yuvasathi.in/
श्री मनीष बंसल ने बताया कि एक ही फोन से रजिस्ट्रेशन करने पर incognito mode पर जाकर करेंगे या new tab open करके रजिस्ट्रेशन होगा। उन्होने जनपद के सभी युवाओं से अपील करते हुए कहा कि अपना एवं अपने जानने वाले सभी साथियों का अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन करें एवं इस प्रतियोगिता में भाग लें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित राजेश महाजन, सिटी मजिस्ट्रेट श्री कुलदीप सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
