महाराष्ट्र के हिंगोली में अमित शाह के बैग की चेकिंग, गृह मंत्री ने शेयर किया VIDEO

महाराष्ट्र के हिंगोली में अमित शाह के बैग की चेकिंग, गृह मंत्री ने शेयर किया VIDEO

महाराष्ट्र के हिंगोली में गृह मंत्री अमित शाह के बैग की चेकिंग की गई। इलेक्शन कमिशन के अधिकारियों ने शाह के बैग की जांच की। यह घटना उद्धव ठाकरे के बैग की जांच को लेकर उठे राजनीतिक विवाद के बीच हुई है। उद्धव ठाकरे के बैग की सोमवार को यवतमाल जिले में और मंगलवार को लातूर में दो बार जांच की गई थी।

बैग चेकिंग को लेकर अमित शाह ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर इसकी जानकारी दी है। शाह ने लिखा है, ”आज महाराष्ट्र की हिंगोली विधानसभा में चुनाव प्रचार के दौरान चुनाव आयोग के अधिकारियों के द्वारा मेरे हेलिकॉप्टर की जाँच की गई। भाजपा निष्पक्ष चुनाव और स्वस्थ चुनाव प्रणाली में विश्वास रखती है और माननीय चुनाव आयोग द्वारा बनाए गए सभी नियमों का पालन करती है। एक स्वस्थ चुनाव प्रणाली में हम सभी को अपना योगदान देना चाहिए और भारत को विश्व का सबसे मजबूत लोकतंत्र बनाए रखने में अपने कर्त्तव्यों का पालन करना चाहिए।”

 

फडणवीस का भी बैग हुआ चेक

इससे एक दिन पहले भाजपा की महाराष्ट्र इकाई ने बुधवार को X पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें सुरक्षाकर्मी डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के ‘बैग’ की जांच करते हुए दिख रहे हैं। भाजपा ने कहा कि केवल दिखावे के लिए संविधान का सहारा लेना पर्याप्त नहीं है और सभी को संवैधानिक व्यवस्था का पालन भी करना चाहिए। भाजपा ने पोस्ट में कहा था कि कुछ नेताओं को ‘‘नाटक’’ करने की आदत है। बता दें कि पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी शिवसेना (UBT) द्वारा पिछले दो दिन में ऑनलाइन वीडियो साझा करने के बाद यह पोस्ट साझा किया गया था।

उद्धव ने पूछा था- बीजेपी नेताओं के बैग चेक होंगे?

बता दें कि उद्दधव ठाकरे ने दावा किया थआ कि 20 नवंबर को होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने के लिए लातूर और यवतमाल जिलों में पहुंचने के बाद निर्वाचन अधिकारियों ने उनके ‘बैग’ की जांच की। ठाकरे ने यह भी पूछा था कि क्या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सत्तारूढ़ गठबंधन के अन्य वरिष्ठ नेताओं पर भी उनके चुनाव प्रचार के दौरान यही नियम लागू किया जायेगा।


विडियों समाचार