गृह मंत्री अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव, खुद ट्वीट कर दी जानकारी

गृह मंत्री अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव, खुद ट्वीट कर दी जानकारी

नई दिल्ली: गृह मंत्री अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। शाह ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आज मेरी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। मैं ईश्वर का धन्यवाद करता हूं और इस समय जिन लोगों ने मेरे स्वास्थ्यलाभ के लिए शुभकामनाएं देकर मेरा और मेरे परिजनों को ढाढस बंधाया उन सभी का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं। मैं कुछ और दिनों तक होम आइसोलेशन में रहूंगा।

PunjabKesari

आपको बतां दे कि केंद्रीय देश में कोरोना का संक्रमण अब भी अपना असर दिखा रहा है। इसके साथ वह राजनीतिक हस्तियों को अपना शिकार बना रहा है। एक-एक करके नेता इसकी चपेट में आ रहे हैं। थोड़े दिन पहले अमित शाह कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। उन्होंने खुद ही ट्वीट करके जानकारी दी थी । उन्होंने कहा था कि लक्षण सामने आने पर उन्होंने टेस्ट कराया था।