पुलिस के हत्थे चढ़ा हिस्ट्रीशीटर जिलाबदर बदमाश
- सहारनपुर में रामपुर मनिहारान पुलिस द्वारा पकड़ा गया आरोपी।
रामपुर मनिहारान। कोतवाली रामपुर मनिहारान पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर व जिलाबदर अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार रामपुर मनिहारान कोतवाली पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक व सीओ नकुड़ चंद्रपाल शर्मा के निर्देशन में वांछित व वारंटी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार आजाद व उपनिरीक्षक राजवीर सिंह के नेतृत्व में एक जिलाबदर/ हिस्ट्रीशीटर बदमाश वसीम उर्फ डल्लू पुत्र यामीन निवासी मोहनपुर गाड़ा थाना रामपुर मनिहारान को न्यायालय के आदेश के उल्लंघन में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गुंडा एक्ट की धारा-10 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।