पुलिस के हत्थे चढ़ा हिस्ट्रीशीटर बदमाश, भेजा जेल

- सहारनपुर में सदर बाजार पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया टॉपटेन बदमाश।
सहारनपुर। कोतवाली सदर बाजार पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर वारंटी व शातिर टॉपटेन बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली।
मिली जानकारी के अनुसार थाना सदर बाजार पुलिस द्वारा थाना प्रभारी प्रमोद गौतम के निर्देशन व उपनिरीक्षक शीशपाल सिंह के नेतृत्व में अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत एक टॉपटेन बदमाश व हिस्ट्रीशीटर अपराधी संदीप पहाड़ी पुत्र अरूण लाल निवासी गोविंदनगर थाना सदर बाजार को मुखबिर की सूचना पर बस स्टैंड कैम्प चौकी के पास से गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि दबोचे गए आरोपी सन्नी पहाड़ी के खिलाफ कोतवाली सदर बाजार व जीआरपी में तीन दर्जन से अधिक मुकदमें विभिन्न धाराओं में पंजीकृत हैं।