‘मुस्लिम समाज के हित में ऐतिहासिक निर्णय’, भूपेन्द्र चौधरी बोले- अब अव्यवस्थाएं सुधरेंगी

‘मुस्लिम समाज के हित में ऐतिहासिक निर्णय’, भूपेन्द्र चौधरी बोले- अब अव्यवस्थाएं सुधरेंगी
लखनऊ। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने वक्फ संशोधन विधेयक पारित होने पर देशवासियों को बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने इंटरनेट मीडिया एक्स पर लिखा- ‘मुस्लिम समाज के हित में यह एक ऐतिहासिक निर्णय है, जो वर्षों की अव्यवस्थाओं को सुधारने का कार्य करेगा।”तीन तलाक जैसी कुप्रथा को खत्म कर मोदी सरकार ने माताओं-बहनों को न्याय दिया और अब वक्फ संपत्तियों की पारदर्शिता सुनिश्चित कर समाज को एक नवीन युग में प्रवेश दिलाने का सराहनीय कार्य किया है।’

उन्होंने आगे लिखा कि ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अद्वितीय नेतृत्व में भारत एक नए युग में प्रवेश कर रहा है जहां तुष्टिकरण नहीं बल्कि समानता और देश के चौमुखी विकास की राजनीति होगी। इस ऐतिहासिक, साहसिक और दूरदर्शी निर्णय के लिए प्रधानमंत्री व गृह मंत्री अमित शाह का समस्त प्रदेशवासियों की ओर से हृदयतल से हार्दिक अभिनंदन करता हूं।’

दोनों सदनों में 20 घंटे से ज्यादा चर्चा हुई

वक्फ विधेयक पर हुई चर्चा ने एक बार फिर से साबित कर दिया कि विरोध सिर्फ राजनीतिक हो तो तथ्य वैसे ही गायब होते हैं जैसे गधे के सिर से सींग। विधेयक को पारित कराने के लिए संसद के दोनों सदनों में 20 घंटे से ज्यादा चर्चा हुई। विपक्ष की ओर से कई विद्वान सदस्यों ने भी अपनी बात रखी, लेकिन हर कोई मूल मुद्दे से भटकता रहा।
विपक्षी सदस्यों में से किसी ने भी वक्फ बोर्ड के अंदर चल रही घपलेबाजी और लाखों करोड़ की संपत्तियों के सही प्रबंधन पर बोलना जरूरी नहीं समझा। जबकि यह विधेयक लाया ही इसी उद्देश्य के लिए गया था। पर उससे भी ज्यादा रोचक यह रहा कि विपक्ष में राजनीति के लिए भी लड़ने का जज्बा धीरे धीरे गायब होता दिख रहा है।

विडियों समाचार