उपराष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए छावनी में तब्दील हिसार, आज वैज्ञानिक-किसान समेत विद्यार्थियों से करेंगे संवाद
- केंद्रीय भैंस अनुसंधान संस्थान (सीआइआरबी) में मंगलवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पहुंचेंगे। उनके साथ उनकी धर्मपत्नी सुदेश धनखड़ भी होंगी। उपराष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम कर लिए गए हैं। एसपी हिमांशु गर्ग ने बताया कि वीवीआइपी सुरक्षा को लेकर शहर में10 राजपत्रित अधिकारियों की निगरानी मे उचित संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
हिसार। केंद्रीय भैंस अनुसंधान संस्थान (सीआइआरबी) में मंगलवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पहुंचेंगे। उनके साथ उनकी धर्मपत्नी सुदेश धनखड़ भी होंगी। वह सीआइआरबी का भ्रमण करेंगे। उनके आगमन पर संस्थान के निदेशक डा. तीर्थ कुमार दत्ता व अन्य वरिष्ठ विज्ञानिक उनका स्वागत करेंगे। डा. दत्ता ने बताया कि संस्थान में वह पौधारोपण, एनिमल फार्म, सीमेन लैब व बुल शेड भ्रमण का लगभग एक घंटे का कार्यक्रम है। इसके बाद संस्थान के मेला ग्राउंड में उपराष्ट्रपति संस्थान से जुड़े किसानों, वैज्ञानिकों, अधिकारियों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों के साथ संवाद करेंगे।
एएसपी-डीएसपी संभालेंगे सुरक्षा जिम्मा
पुलिस सभागार में एसपी हिमांशु गर्ग के साथ हुई मीटिंग में डीसीपी पूर्व गुरुग्राम डा. मंयक गुप्ता, एएसपी रोहतक मेधा भूषण, एएसपी नूंह कुलदीप सिंह, एएसपी पून्हाना सोनाक्षी सिंह, एएसपी बादली शुभम सिंह, डीएसपी बेरी प्रदीप, डीएसपी सांपला राकेश, डीएसपी महम संदीप, डीएसपी रवि खुंडिया व अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। एसपी हिमांशु गर्ग ने बताया कि वीवीआइपी सुरक्षा को लेकर शहर में10 राजपत्रित अधिकारियों की निगरानी मे उचित संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
गेट नंबर-1 से टैगोर सभागार तक एंट्री बंद
एमडीयू में 26 दिसंबर को गेट नंबर-एक से लेकर टैगोर सभागार तक के एरिया में प्रतिबंध लगाया गया है। इस एरिया मे डिग्री लेने वाले छात्रों के अतिरिक्त अन्य छात्रों को आने की अनुमति नहीं दी जाएगी।