हिंजामं की छुटमलपुर कार्यकारिणी घोषित

हिंजामं की छुटमलपुर कार्यकारिणी घोषित
  • सहारनपुर में हिंदू जागरण मंच की बैठक को सम्बोधित करता वक्ता।

सहारनपुर [24CN]। हिंदू जागरण मंच की बैठक में छुटमलपुर नगर की इकाई का गठन करते हुए संयोजक दीपक शर्मा ने प्रदीप शर्मा को महामंत्री व प्रेमचंद को कोषाध्यक्ष नियुक्त करने की घोषणा की। संघ कार्यालय पर आयोजित बैठक में संयोजक दीपक शर्मा ने डा. वीरेंद्र गोयल, मुकेश दत्त, प्रताप सिंह व बिजेंद्र काम्बोज को नगर उपाध्यक्ष, प्रदीप शर्मा एडवोकेट को महामंत्री, सत्यप्रकाश व मदनलाल को नगर मंत्री, प्रेमचंद को कोषाध्यक्ष, मेघराज सैनी व ऋषिपाल को कार्यकारिणी सदस्य बनाने की घोषणा की।

बैठक को सम्बोधित करते हुए ठा. सूर्यकांत सिंह ने कहा कि हिंदू जागरण मंच समाज में हिंदुत्व के जागरण के साथ-साथ आंतरिक सुरक्षा के दायित्वों का भी निर्वहन करता है। उन्होंने कहा कि आज हिंदू समाज को जहां एक ओर सर तन से जुदा की चुनौती मिल रही है, वहीं दूसरी ओर विदेशों से भी खतरा उत्पन्न हो गया है। जिस प्रकार तुर्की से प्रशिक्षण प्राप्त आतंकवादी रूस में पकड़ा गया है, यह निश्चित ही एक विचारणीय विषय है। हिंदू समाज को एकजुटता बनाए रखकर शौर्य के साथ ऐसे राष्ट्रद्रोही तत्वों को सबक सिखाना होगा।

उन्होंने कहा कि आज हमें अपने परिवारों में प्रबोधन का कार्यक्रम चलाकर विधर्मी तत्वों के महिला उत्पीडऩ व धोखाधड़ी जैसे षडयंत्र के विषय में शिक्षित करते हुए लव जेहाद को हतोत्साहित करने की आवश्यकता है। साथ ही हमें बॉलीवुड द्वारा हिंदू धर्म व संस्कृति के उपहास व इसके विरूद्ध प्रचार करने वाले चलचित्रों व अभिनेताओं का बहिष्कार करके सबक सिखाना होगा।

इस दौरान राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ जिला बेहट के प्रचार प्रमुख संजय ने संगठन के प्रति पूरी निष्ठा से काम करने एवं एजेंडे को घर-घर तक पहुंचाने का आह्वान किया। दीपक शर्मा ने कार्यकर्ताओं से समाज हित के संघर्ष में योगदान देने का आह्वान किया। इस अवसर पर दीपक, वीरेंद्र, मुकेश दत्त, सत्यप्रकाश, प्रताप सिंह, बिजेंद्र काम्बोज, प्रदीप शर्मा, मदनलाल, प्रेमचंद, मेघराज, ऋषिपाल आदि मौजूद रहे।

 

Jamia Tibbia