14 अगस्त को अखंड भारत संकल्प दिवस जनजागरण यात्रा निकालेगा हिंजामं

- सहारनपुर में देवबंद में हिंदू जागरण मंच की बैठक को सम्बोधित करते प्रांत सहसंयोजक सूर्यकांत सिंह।
देवबंद। हिंदू जागरण मंच के मेरठ प्रांत के सहसंयोजक ठा. सूर्यकांत सिंह ने कहा कि हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता आगामी 14 अगस्त को अखंड भारत संकल्प दिवस के रूप में मनाते हुए बाइक रैली निकालकर जनजागरण अभियान चलाने का काम करेंगे।
प्रांत सहसंयोजक ठा. सूर्यकांत सिंह कस्बा देवबंद में नगर संयोजक रूद्र मिश्र के आवास पर देवबंद तहसील की ब्लाक इकाइयों के पदाधिकारियों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज हिंदू समाज घोर संकटकाल से गुजर रहा है। विधर्मी राष्ट्र विरोधी शक्तियां देश का अमनचैन बिगाडऩे का काम कर रही हैं। इसलिए हिंजामं के कार्यकर्ताओं को बहुत सचेत रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जिस तरह मेवात के नुहूं में शिवभक्तों पर हमला किया गया, महिलाओं को अपमानित किया गया तथा हत्याएं की गई जो बहुत चिंता का विषय है।
उन्होंने कहा कि 14 अगस्त को हिंजामं के कार्यकर्ता अखंड भारत संकल्प दिवस के रूप में मनाते हैं। इसी उपलक्ष में जिले के प्रत्येक ब्लाक व नगर से एक बाइक रैली चलकर खेमका धर्मशाला मिशन कम्पाउंड पहुंचेगी जहां से चलने वाली अखंड भारत संकल्प शोभायात्रा में शामिल होकर भगत सिंह चौक खुमरान पुल तक जनजागरण यात्रा के रूप में पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि 14 अगस्त 1947 को अंग्रेजों द्वारा खींची गई अव्यवहारिक, अतार्किक व अवैज्ञानिक रेड क्लिप लाईन द्वारा अखंड भारत के तीन टुकड़े पूर्वी पाकिस्तान, पश्चिमी पाकिस्तान व वर्तमान भारत के रूप में सामने आए थे जिसके परिणामस्वरूप हिंदू समाज को विभाजन की विभीषिका के कारण बहुत रक्तरंजित व मां-बहनों की घोर अवमानना से कलंकित, भयंकर अपमान, शोषण, उत्पीडऩ व मौत जैसे कष्टों से गुजरकर पाकिस्तान के हिस्सों से भारत आने को मजबूर होना पड़ा था।
उन्होंने कहा कि देश विभाजन के फलस्वरूप पश्चिमी भाग का 8 लाख वर्ग किलोमीटर व पूर्वी भाग का डेढ़ लाख वर्ग किलोमीटर भाग पाकिस्तान बन गया। लगभग डेढ़ करोड़ हिंदुओं को इन क्षेत्रों से भारत में शरण लेनी पड़ी जिनमें से 20 लाख की हत्या हुई। इसके बाद कश्मीर का 78 हजार वर्ग किलोमीटर भाग पाकिस्तान न 43 हजार वर्ग किलोमीटर भाग चीन के अवैध अधिकार में है जो चिंता का विषय है। बैठक में जिला संयोजक महंत मदनदास, भानूप्रताप सिंह, संत योगी शिवम, अर्जुन सिंह, रूपेंद्र सिंह, राकेश कुमार, मनोज कुमार, मांगेराम, बिजेंद्र शर्मा, सोनू तोमर आदि मौजूद रहे।