हिंजामं ने निकाली भारतीय नववर्ष की शुभकामना यात्रा

हिंजामं ने निकाली भारतीय नववर्ष की शुभकामना यात्रा
  • सहारनपुर में शुभकामना यात्रा निकालते हिंजामं के पदाधिकारी।

सहारनपुर। हिंदू जागरण मंच की जिला व महानगर इकाई के तत्वावधान में भारतीय नववर्ष संवत् 2080 के उपलक्ष में दुपहिया वाहन रैली निकालकर नागरिकों को शुभकामनाएं दी गई।

हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता रामलीला भवन में एकत्र हुए जहां से वह शुभकामना यात्रा के रूप में बाजार मोरगंज, कक्कडग़ंज, फव्वारा चौक, शहीद गंज, नेहरू मार्किट, कचहरी पुल होते हुए घंटाघर स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे। इस दौरान कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए प्रांत सम्पर्क प्रमुख ठा. सूर्यकांत सिंह ने कहा कि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा गणित विज्ञान सहित समाज जीवन के सभी क्षेत्रों में देश के गौरवपूर्ण अतीत का स्मरण कराता है।

उन्होंने कहा कि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से प्रारम्भ भारतीय नववर्ष मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम व धर्मराज युधिष्ठिर का राज्याभिषेक दिवस, नवरात्रों का शुभारम्भ, महर्षि दयानंद द्वारा आर्य समाज की स्थापना, आरएसएस संस्थापक डा. हेडगेवार का जन्मदिवस, गुड़ीपड़वा आदि विभिन्न नामों व विशेष कारणों से प्रारम्भ होने के भारतीय नववर्ष विशिष्ट श्रेणी के पर्वों में माना जाता है। इसी कारण हिंदू जागरण मंच ने इसे राष्ट्रीय पर्वों में स्थान दिया है।

इस दौरान हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष महंत मदनदास, महानगर अध्यक्ष अनिल अरोड़ा, प्रदीप ठाकुर, अभिषेक, हर्ष डाबर, धर्मपाल कश्यप, रजत गोयल, अपनेश चौहान, राधेश्याम पुंडीर, वीरसिंह चौहान, महंत सुंदरदास, अजय पाल, मोहित कश्यप, कुलदीप राणा, कमल सिंह, रूपेंद्र सिंह, प्रदीप ठाकुर, दीपक कश्यप, शगुन कुमार, अविनाश, भानूप्रताप सिंह, प्रवेश धवन, शिवम योगी आदि मौजूद रहे।