अवैध मजार हटाने की मांग को लेकर हिंजामं ने सौंपा ज्ञापन

- सहारनपुर में ज्ञापन सौंपने जाता हिंजामं का प्रतिनिधिमंडल।
सहारनपुर [24CN]। हिंदू जागरण मंच के प्रतिनिधिमंडल ने देहरादून रोड पर रिमाउंट डिपो के सामने अवैध रूप से बनाई गई मजार के खिलाफ लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर अविलम्ब अवैध रूप से बनाई गई मजार को हटवाए जाने की मांग की।
हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी प्रांत सम्पर्क प्रमुख ठा. सूर्यकांत सिंह के नेतृत्व में एकत्र होकर लोनिवि कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपकर बताया कि देहरादून रोड पर भारतीय सेना के रक्षा प्रतिष्ठान रिमाउंट डिपो के गेट के सामने अवैध रूप से लोक निर्माण विभाग की भूमि पर सड़क के बीच में मजार का निर्माण किया गया है जो बहुत ही चिंता का विषय है।
उनका कहना था कि रेलवे स्टेशनों, रक्षा प्रतिष्ठानों व मुख्य मार्गों आदि पर मजार बनाए जा रहे हैं जो असामाजिक तत्वों के जमावड़े व देश विरोधी जासूसी करने में सहायक हो सकते हैं। इससे देश की सुरक्षा को खतरा होने के साथ-साथ दुर्घटनाओं का कारण भी बन सकते हैं। उन्होंने अधिशासी अभियंता से ऐसी मजार आदि को ध्वस्त कराने की मांग की तथा इस तरह की मजार बनाने वाले लोगों के खिलाफ भी कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की।
हिंजामं के प्रतिनिधिमंडल ने लोनिवि के जूनियर इंजीनियर धर्मेंद्र सिंह के साथ मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया तथा एक सप्ताह में मजार न हटाए जाने की स्थिति में अधिकारियों का घेराव करने की भी घोषणा की।
प्रतिनिधिमंडल में महानगर अध्यक्ष अनिल अरोड़ा, जिलाध्यक्ष महंत मदनदास, अश्विनी शर्मा, प्रदीप ठाकुर, हर्ष डाबर, कुलदीप राणा, दीपक कश्यप, रजत गोयल, अपनेश चौहान, धर्मपाल कश्यप, रामपाल आदि मौजूद रहे।